
नशेड़ी को यह नहीं पता चल पाया कि उस पर तीसरी निगाह की निगेहबान है
बिलासपुर,सत्याग्रह
नशे की लत जो न कराए वह कम है। शराब के नशे में चूर होकर मती ऐसी मारी गई कि भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा नशे की पूर्ति करने हेमू नगर में रहने वाला दशरथ यादव मंगलवार की रात हेमू नगर स्थित गुरुद्वारे में चोरी की नीयत से घुस गया। यहां मौजूद दान पेटी का ताला तोड़कर दान पेटी में रखे 3000 रुपये लेकर वह चला गया। उसने सोचा कि उसकी करतूत का किसी को पता नहीं चलेगा लेकिन उस नशेड़ी को यह नहीं पता चल पाया कि उस पर तीसरी निगाह की निगेहबान है ।चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।जांच में पुलिस को चोरी करता दशरथ यादव दिख गया जो आसानी से पुलिस के हाथ लग गया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने इस बात पर राहत की सांस ली कि घटना वाली रात उन्होंने दान पेटी में से अधिकांश रकम निकाल ली थी। इसलिए चोर के हाथ तीन हजार रुपये की मामूली रकम ही लग पाई ।गुरुद्वारे में चोरी करने वाले शराबी दशरथ यादव को जेल भेज दिया गया है।