बिलासपुर

चुनाव से पहले एक ही जगह तैनात पुलिस कर्मियों को भेजा गया दूसरे जिले….आईजी ने जारी किये आदेश

रमेश राजपूत

बिलासपुर – रेंज के आईजी अजय यादव ने विधानसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। इन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के बाद पोस्टिंग दी गई है, जिसमें ज्यादातर पुलिसकर्मियों को दूसरे जिले में भेजा गया है। बिलासपुर रेंज के हेडकांस्टेबल के प्रमोशन के लिए हाल ही में लिस्ट तैयार किया गया था।

इसके लिए उनकी परीक्षाएं भी ली गई। इसमें सफल होने वाले हेडकांस्टेबल को एएसआई के पद पर प्रमोशन दिया गया है। लेकिन, प्रमोशन के बाद भी हेडकांस्टेबल एक ही जिलों में सालों से जमे हुए थे। वहीं, अब प्रमोशन के बाद भी जिले में तैनाती मांग रहे थे। दरअसल, राज्य शासन के निर्देश पर करीब तीन साल पहले प्रधानआरक्षकों को पदोन्नत कर ASI बनाया गया था।

प्रमोशन के बाद भी इन पुलिसकर्मियों को दूसरे जिले में पोस्टिंग दी गई। लेकिन, कुछ समय तक दूसरे जिले में तैनात ज्यादातर एएसआई फिर से इसी जिले में आ गए हैं। आईजी यादव ने जिन पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। उनमें से ज्यादातर पुलिस कर्मी यहीं से आरक्षक बनें थे और 15 से 20 साल से यही पदस्थ रहे हैं। यही प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत भी हो गए। फिर उन्हें ASI की पदोन्नति भी मिल गई। इन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के बाद पोस्टिंग दी गई है, जिसमें ज्यादातर पुलिसकर्मियों को दूसरे जिले में भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...