
उदय सिंह
पचपेड़ी – जिले में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना पचपेड़ी द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री की सूचना पर अभियान चलाकर रेड कार्रवाई किया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ऐसे ही दो संदिग्धों पर कार्रवाई की है, इस कार्यवाही के दौरान राजू उर्फ संदीप मधुकर अपने साथी ईश्वर मधुकर के साथ मोटर साइकिल पल्सर क्रमांक सी जी 10 बी एफ 6118 में बड़े थैला के अंदर अवैध रूप से 12 बॉटल गोवा अंग्रेजी शराब और 50 नग देशी शराब मात्रा 18 लिटर कीमती रूपये 8800 रुपये और वही दूसरे थैले में 100 नग देशी शराब मात्रा 18 लिटर कीमती 8000 रुपये को कुल 36 लीटर अंग्रेजी देशी शराब ऱखकर दोनों जोधरा से पचपेड़ी की ओर परिवहन करते हुए पकड़ें गए, उक्त दोनों आरोपियो के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड में भेज दिया गया है।