सक्ती

पत्नी से अवैध संबंध की शंका पर दोस्त की हत्या…पहले पत्थर से कुचला फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट…पुलिस ऐसे पहुँची आरोपी तक

रमेश राजपूत

सक्ति – जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरदा निवासी सौखीलाल पिता जेठूराम जांगडे उम्र 32 साल की गुमशुदगी की शिकायत उसकी पत्नी किरण जांगड़े में थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि गांव के ही अमरजीत बंजारे के साथ वह बाइक में गया था, जिसके बाद से वह गायब है, पुलिस ने आरोपी अमरजीत को संदेह के आधार पर कब्जे में लेकर पूछताछ की गई, जिसने पहले तो टालमटोल किया फिर जिसने बताया कि उसकी तीन शादी हुई थी जिसकी एक पत्नि के साथ मृतक सौखीलाल के साथ बात करने के शंका पर मृतक सौखीलाल को ग्राम अचरितपाली भद्री तालाब के पास ले जाकर दिनांक 22.06.2024 को शाम को उसके सिर व छाती में पत्थर से वार कर व गला को दबाकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को वही सीमेंट के बने फाल के अंदर में छुपाकर रख दिया है। आरोपी की निशानदेही पर ग्राम अचरितपाली में मृतक सौखीलाल पिता जेठूराम जांगडे उम्र 32 साल निवासी कुरदा थाना मालखरौदा की लाश को बरामद कर मौके पर ही मर्ग एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 302,201 भादवि कायम कर आरोपी अमरजीत बंजारे पिता फिरत राम बजारे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, उप निरीक्षक सी.पी. कवर, सउनि राधेश्याम राठौर, हरनारायण ताम्रकर (थाना जैजैपुर) प्र.आर अश्वनी जायसवाल आरक्षक सेतराम पटेल, नान्ही यादव, अजय खैरवार, शिवगोपाल रात्रे, महेन्द्र कवर सहदेव यादव नान्ही यादव, सत्येन्द्र राठौर का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...