
उदय सिंह
मल्हार – मस्तूरी तरफ से पचपेड़ी की ओर जा रहे बाइक क्रमांक सीजी 10 AW 3614 अपाचे में सवार सुबेलाल सोनवानी पिता ख़ूबूस सोनवानी उम्र लगभग 33 वर्ष ग्राम केवतरा एवं साला मनीष टण्डन पिता बुचेलाल टण्डन उम्र 22 वर्ष निवासी पताईडीह,
मल्हार के आगे लक्ष्मण सागर तालाब के पास सामने पचपेड़ी तरफ से आ रहे मिनी ट्रक (छोटा हाथी) सीजी 22 टी 4061 से भिड़ंत हो गया, ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक दो भागों में बट गया एवं बाइक में सवार जीजा साला गम्भीर रूप से घायल हो गए,
घायलों को मल्हार पुलिस मौके पर पहुंच तत्काल 112 की मदद से मस्तूरी स्वस्थ केंद्र भेजा गया वही मिनी ट्रक(छोटा हाथी) चालक को पुलिस अभिरक्षा में है एवं आगे की कार्यवाही की जा रही है