भुवनेश्वर बंजारे
कोटा – डायल 112 के आरक्षक के साथ गाली गलौज मारपीट करने वाले आरोपी सरपंच को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में डायल 112 में कार्यरत आरक्षक क्रमांक 1167 नरेंद्र सिंह ध्रुव एक केस के सिलसिले से ग्राम गनीयारी पहुंचे थे। जहा वह पीड़ित पक्ष को थाना ले जाने के लिए बैठाने लगे तभी गनियारी निवासी और वहा के सरपंच आरोपी जितेंद्र राज वहा पहुंचा और पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए 112 वाहन में तोड़फोड़ कर दिया। जिसकी शिकायत के बाद कोटा पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनिल अग्रवाल, प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल, प्रधान आरक्षक 41 रविन्द्र मिश्रा, आरक्षक 877 संजय कश्यप , आरक्षक 1216 महादेव कुजूर एवम महिला आरक्षक 641 पूर्णिमा सिदार का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।