
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के थाना चांपा क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, चांपा पुलिस और सायबर टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रकरण में शामिल 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे नगदी रकम और गला घोंटकर ने लिए इस्तेमाल केबल वायर को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चाम्पा थाना क्षेत्र निवासी छोटेलाल पांडेय की लाश उसके घर मे 26 जून को मिली थी, जिस पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग सीसीटीवी फुटेज में मिले जिसमें एक स्कूटी में सवार 2 लोग मृतक के घर की ओर जाते दिखे, जिन्हें जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी दीपक यादव एकादशियां यादव और शाहिद बेग पिता सलीम बेग ने बताया कि मृतक से उनकी जान पहचान थी, जिनके घर आरोपी जा चुके थी, घटना के दिन मृतक के घर मे अकेले होने की जानकारी मिलने पर दोनों ने योजना बनाई और मृतक के घर चोरी करने चले गए, जहाँ दोनों प्लानिंग कर दोपहर 01 बजे शराब पीकर अपने स्कूटी से मृतक के घर जाकर मृतक के बिस्तर में बैठकर मृतक के खाना खाने के बाद बिजली के वायर से मृतक के गले को फंसा कर तथा हाथ व पैर को पकड़कर हत्या कर दिए, फिर लोहे के सुमा से आलमारी का लाकर को तोड़कर अंदर से सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमका व नगदी रकम को चोरी कर लिए।

पैसा को आपस मे बांट लिए तथा लगातार पुलिस के पूछताछ से सोने के जेवर को कुदरी बैराज में पकड़े जाने के डर से गहरे पानी मे फेक देना बताये आरोपीयो बयान पर स्कूटी, मोबाइल, लोहे का सुमा व लाल रंग का केबल वायर तथा 6700/ रुपये को बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. डा. नरेश पटेल थाना प्रभारी चांपा सायबर सेल प्रभारी पारस पटेल उपनिरी के डी बनर्जी, ASI विवेक सिंह, दिलीप सिंह, मुकेश पांडेय, अरुण सिंह, प्रधान आर. प्रकाश राठौर, अजय चतुर्वेदी, वीरेंद्र टंडन, महिला प्रधान श्यामा जसवाल, आर दिकेश्वर साहू, नितिन द्विवेदी, माखन साहू, संकर राजपूत, पदम राज सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी, सायबर सेल जांजगीर से प्रधान आर. मनोज तिग्गा, प्रधान आर विवेक सिंह, आर. रोहित कहरा, आर. आनंद सिंह, प्रदीप दुबे, मोहमद शाहबाज, गिरीश कश्यप सराहनीय रहा।