छत्तीसगढ़रायगढ़

देश के चौकीदार ने लूटेरों व चोरों को लगाई फटकार मोदी जमकर दहाड़े

पीएम मोदी ने कहा-देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसे लोग महागठबंधन में मिल रहे हैं, जो कभी कांग्रेस को कोस कर उससे अलग हो गए थे

रमेश अग्रवाल रायगढ़

रायगढ़-देश के चौकीदार ने आज छत्तीसगढ़ की धरती से लूट खसौट व चोरी करने वालों को जमकर फटकार लगाते हुये जनता को इन धंधेबाजों से सर्तक रहने की सलाह दी रायगढ़ के कोडा़तराई में हजारों लोगों की भीड़ को सम्बोधित करते हुये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की काग्रेंस सरकार को भी आडे़ हाथो लिया उन्होने कहा की दो माह पहले हुये सत्ता परिवर्तन से नये विकास का जो खवाब जगा था वह नई सरकार के कामों से मटियामेट हो गया काग्रेंस की सरकार ने सरकार में आते ही केंद्र से मिलने वाली विकास योजनाओ के लाभ से यहां के लोगों को वंचित कर दिया आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया जिसके कारण अब फिर से गरीबों ,किसानो को अपनी गंभीर बिमारी के इलाज के लिये जमीन जयदाद बेचने विवश होना पडे़गा केंद्र की भाजपा सरकार ने पांच लाख तक के इलाज की व्यवस्था की थी लेकिन काग्रेंस को यह रास नहीं आई क्योकी इन योजनाओ में कोई दलाल व बिचौलिया नहीं हैं छत्तीसगढ़ में सरकार ने मोदी केयर व सी बी आई दोनों को आने से रोका हैं काग्रेंस ने चुनाव में झूठे वायदे कर वोट तो ले लिये लेकिन किसानों का कर्ज अभी तक माफ नहीं किया मोदी विरोधियों पर जमकर बरसे तो अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया
भाजपा सरकार ने श्रमिकों के लिए किया काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारी सरकार ने श्रमिक परिवारों के लिए, जो घरों में काम करते हैं, सड़कों या घरों के निर्माण में जुटे हैं, मिट्टी या लेबर का काम करते हैं, रिक्शा चलाते हैं, ऐसे करोड़ों लोगों के लिए देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम की एक योजना शुरू की है जिसमें उनका जीवन स्तर सुधारने का काम किया जायेगा उनकी जरुरतो के सरकार ध्यान रखेगी
गरीबों के दर्द को समझने वाली सरकार
पीएम मोदी ने कहा -हमारी सरकार गरीबों के लिए है। उनके दर्द को समझने वाली सरकार है। पिछले साढ़े चार साल में गरीबों के कल्याण के लिए हमने कई काम किए हैं। आयुष्मान योजना के जरिये उनके इलाज की६ व्यवस्था की जनधन योजन लागू कर बैंक में एकाउंट खुलवाये गये ताकी योजनाओ का सीधा लाभ उन्हें मिल सकें केंद्र सरकार की योजनाओ की वजह से ही देश में गरीबी कम हो रही है

कुछ नहीं किया तो डरते क्यों हैं?

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने दो फैसले किए जिनके बारे में आप जानते हैं,पहला मोदीकेयर से छत्तीसगढ़ को बाहर रखना और दूसरा राज्य में सीबीआई के प्रवेश को रोकना जब कुछ किया नहीं तो जांच से क्यों वो डरते हैं ? गलत करेगें तो कार्यवाही तो होगी दलालों व बिचौलियों को बख्सा नहीं जायेगा

गांधी परिवार पर किया कटाक्ष

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा- कांग्रेस के नामदार परिवार के करीब करीब हर सदस्य के विरूद्ध आज अदालतों में गंभीर मामले चल रहे हैं और हालात ये है कि ज्यादातर सदस्य आज जमानत पर बाहर हैं या अग्रिम जमानत लेकर घूम रहें हैं। इन पर कार्यवाही होना तय हैं यह चौकीदार किसी को छोड़ने वाला नहीं है ।

किसानों के लिए हुआ काम

पीएम मोदी ने कहा-हमारी सरकार इस बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई है। इससे किसानों को साल में 6 हजार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे जिसकी पहली किस्त अप्रेल में आ जायेगी किसानों का जीवन सुधारने का केंद्र सरकार काम करेगी कर्ज माफ करने से कुछ होने वाला नहीं है उनकी आर्थिक हालत सुधारना जरुरी हैं
महामिलावट के लिये मोदी को गाली दो
पीएम मोदी ने कहा-देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसे लोग महागठबंधन में मिल रहे हैं, जो कभी कांग्रेस को कोस कर उससे अलग हो गए थे। इनमें होड़ लगी है कि कौन मोदी को कितनी गाली दे सकता है, महामिलावट में शामिल होने का यही क्राइटेरिया है।ऐसे मिलावटी लोगों से सबको सावधान रहना होगा।
किस किसान का कर्ज माफ हुआ?
ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस की रग-रग में बसी है। छत्तीसगढ़ में इन्होंने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, अभी तक किसी का ऋण माफ हुआ क्या?
छत्तीसगढ़ को काग्रेंस का एटीएम बनाना है
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस सरकार अभी से अपने भ्रष्टाचार को छुपाने में लगी है। दिल्ली से कांग्रेस को यही संस्कार मिलते हैं। उन्हें अब छत्तीसगढ़ को अपना एटीएम बनाना है। यहां से बक्से भर–भर के पैसे दिल्ली भेजने हैं क्योकी काग्रेंस की संस्कृति ही बिचौलियों व भ्रष्ट्राचार की रही हैं.
हमने गरीबों में नया विश्वास भरा है
पीएम मोदी ने कहा– कांग्रेस ने 55 साल में गरीब को बर्बाद किया, देश को गुमराह किया। हमने गरीबों में नया विश्वास भरा है, नई उम्मीद जगाई है। उसकी उंगली पकड़ के आगे बढ़ने के रास्ते खोजे हैं। अनेक योजनायें बनायी ताकी देश से गरीबी दूर हो और नये भारत का निर्माण किया जा सकें .
मोदी को याद आये सेठ किरोडी़मल
प्रधान मंत्री मोदी ने आज अपने संबोधन में जिले की हस्तियो को याद करते हुये कहा जशपुर गहिरा गुरू व अवधूत भगवान राम की धरती रही हैं तो रायगढ़ राजा चक्रधर सिंह किशोरी मोहन त्रिपाठी तोडा़ राम जोगी मुकुटधर पांडेय दानवीर सेठ किरोडी़मल रामकुमार अग्रवाल व दयाराम ठेठवार लखीराम अग्रवाल व दिलीप सिंह जू देव की कर्मस्थली रही हैं जिसे मेरा सादर नमन हैं

छत्तीसगढ़ के काम में आयेंगी तेजी

पीएम मोदी बोले-मैं विश्वास दिलाता हूं कि छत्तीसगढ़ में सड़कों, रेलवे के काम, उद्योग धंधे लगाने के काम में हम और तेजी लाएंगे । अंत में पीएम मोदी ने लोगों का आभार जताया और कहा यहां के विधानसभा चुनाव के बाद हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम...