मस्तूरी

दो बाइक की आमने सामने टक्कर का मामला,घायल एक और बाइक सवार की हुई मौत,महिला समेत 2 गंभीर

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र के ग्राम किसान परसदा के पास तालाब के समीप दो बाइको में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई थी।वही महिला समेत 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।जिसे तात्कालिक उपचार के लिए मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहाँ से गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स रिफर कर दिया गया था।जहाँ घायल दूसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया जिससे मरने वालों की संख्या 2 हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किसान परसदा के पास फते तालाब के समीप 12,30 बजे के आसपास बाइक क्र.CG 10 ED 9620 वही दूसरी बाइक क्र.CG 10 Y 3649 में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई थी जिसमे एक बाइक हीरो सुपर स्पेंडर में चालक श्याम सुंदर पटेल पिता सुंदर लाल पटेल उम्र 42 वर्ष ग्राम एरमसाही अपने बहनोई सूरज पटेल और बहन शिवकुमारी के ग्राम मुड़पार थाना सीपत के साथ बिलासपुर अस्पताल गए हुए थे।जो दोपहर 12,30 आसपास वापस ग्राम एरमसाही लौट रहे थे।

तभी किसान परसदा के पास तालाब के समीप विपरीत दिशा से आ रही हीरो डीलक्स बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे स्प्लेंडर में सवार तीनो लोग सड़क से दूर जा गिरे जिसमे से घटनास्थल में पीछे बैठे बहनोई सूरज पटेल की मौत हो गई।

वही श्याम सुंदर और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे डायल 112 और 108 की मदद से मस्तूरी स्वास्थ्य के ले जाया गया जहाँ घायल श्याम सुंदर ने भी दम तोड़ दिया वही उसकी बहन शिवकुमारी और एक अन्य बाइक चालक की इलाज जारी है।

एक अन्य बाइक चालक की जानकारी नही मिल पाई है।वही मस्तूरी पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौप आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- आत्महत्या के लिए उकसाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार... सुसाइड नोट बना अहम सबूत, एनटीपीसी सीपत में कोयला खाली करने आई ट्रेन से युवक का शव बरामद... इलाके में सनसनी VIDEO :- पंडित अनिरुद्धाचार्य के कथा के लिए बन रहा पंडाल हुआ धराशाई… बेमौसम अंधड़ बारिश ने लिया चपेट... सीपत, मस्तूरी, मल्हार की अस्पतालों का कलेक्टर ने लिया जायज़ा....एक महीने में कार्य पूर्ण करने दिए नि... मस्तूरी :–विद्याडीह टांगर में पूर्ण शराबबंदी और जुआ बंद करने की पहल, ग्रामवासियों ने लिया संकल्प, गर्भावस्था से लेकर प्रसव के एक हजार दिन तक महिलाओं को दें पोषक तत्व...पोषण पखवाड़ा में किया जा रहा ज... जमीन और शेयर में निवेश के नाम पर 1.24 करोड़ की ठगी का मामला...फरार आरोपी गिरफ्तार, कई बन चुके है शिक... रेलवे बिजली तार चोरी करते हाई वोल्टेज करंट से युवक की मौत... 4 आरोपी गिरफ्तार, कोटा:- ट्रैक्टर से महिला को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार... शराब के नशे में चला रहा था वाहन रायगढ़:- 48 घंटे में मां-बेटी की दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी... किराना दुकानदार गिरफ्तार,