राष्ट्रिय

जिओ का नया प्लान, ग्राहकों को मिल रहा फायदा…आईयूसी चार्ज के बचेंगे पैसे, नही कराना होगा टॉप अप

डेस्क

नई दिल्‍ली- दिग्‍गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने दिवाली से पहले अपने यूजर्स को खास तोहफा दिया है। जी हां जियो ने तीन नए अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। यह प्‍लान पहले से कही ज्‍यादा किफायती है और कंपनी ने इसे ‘ऑल इन वन’ प्लान का नाम दिया है। ऑल इन वन प्लान में सब्सक्राइबर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही कंपनी इन प्लान्स को सब्सक्राइब कराने पर फ्री 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि IUC कॉलिंग का मतलब है ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।

नए प्लान

जियो ने तीन प्‍लान लॉन्‍च किए हैं।222 रू, 333 रू और 444 रू के इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग है। 222 रुपये वाला प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 333 रुपये वाले प्लान में 2 महीने और 444 रुपये वाले प्लान में 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इन तीनों प्लान्स में सब्सक्राइबर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलेगा।

पहले से अधिक डाटा

कंपनी ने कहा है कि इन प्लान के तहत एसएमस और ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। जियो के मौजूदा प्लान स इन नए प्लान की तुलना करें तो इस प्लान में डेटा ज्यादा मिलता है। कंपनी ने कहा है कि इस प्लान से आप 80 रुपये बचा सकते हैं, क्योंकि अलग से आईयूसी टॉप अप्‍स के लिए आपको पैसे देने होते और 1000 मिनट के 80 रुपये तक खर्च करते।

पहले के प्‍लान से कुछ खास है इस प्‍लान में

जियो का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान है 399 रू का है जिसमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 3 महीने की है। अगर ग्राहक 3 महीने वाला प्लान लेना चाहते हैं, तो वे 444 रू का प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान में 1.5 जीबी की जगह 2जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। यानी ग्राहक को अतिरिक्त 45 रू में 42 जीबी ज्यादा डेटा मिलेगा जो लगभग 1 रुपये प्रति जीबी की दर से आता है। यह टेलिकॉम इंडस्ट्री में डेटा की सबसे कम कीमतें हैं।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने संभाला कार्यभार... रतनपुर में मां महामाया के किए दर्... कलेक्टर साहब सुनिए हमारी फरियाद...मनरेगा मजदूरी में हुआ भ्रष्टाचार, हितग्राहियों के मेहनत की रकम द... रायपुर: नालंदा परिसर फेज 2 में पढ़ने वाले युवा गढ़ेंगे सफलता का नया इतिहास... 21 करोड़ से अधिक की ला... दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित मोटरसाइकिल खंबे से टकराई, चालक की मौके पर मौत रतनपुर में सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक..नारी शक्ति के सम्मान का संदेश, खबर का असर: स्थानांतरण आदेश की अवहेलना पर शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई...विकास तिवारी सहायक ग्रेड-0... खेत में करंट लगाने से किसान की हुई थी मौत.... गैर इरादतन हत्या के मामले में चार फरार आरोपी गिरफ्तार, रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास ने की सौजन्य म... पुलिस कमिश्नर प्रणाली सेटअप: अब राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की हुई नई पदस्थापना, आदेश जारी, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर..15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना,