रतनपुर

रतनपुर: जंगल के भीतर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन…आखिरकार वन विभाग ने की कार्रवाई, 6 हाइवा, 2 ट्रेक्टर और 1 चैन माउंटेन जब्त

जुगनू तंबोली

रतनपुर – वन परिक्षेत्र अंतर्गत बानाबेल सर्किल के आमामुड़ा परिसर के धोबघाट में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते हुए कई वाहनों को पकड़ा गया है। लंबे शिकायतों के बाद आखिरकार वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है, मिली जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र में लंबे समय से रेत का अवैध कारोबार हो रहा था जिसकी शिकायतें सामने आ रही थी,

लेकिन उन पर न तो वन विभाग और न ही खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि किसी खास व्यक्ति का संरक्षण इन्हें मिल रहा है, लिहाजा सभी विभागों का मुंह ताक रहे थे, इसी बीच बीती रात वन विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की और उक्त रसूकदार व्यक्ति के नीचे चल रहे अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को पकड़ा गया, जहाँ मौके पर हाइवा (10 चक्का) 02 नग, हाइवा (12) चक्का) 04 नग, पोकलेन चैन माउंटिंग 01 नग, टैक्टर 02 नग एवं मोटर सायकल 01 नग जब्त किया गया है।

उक्त जप्त वाहनो को रतनपुर परिक्षेत्र परिवहन कर रखा गया है उक्त जप्त वाहनो के विरूद्ध राजसात 5 बजे तक चली। कार्यवाही में रतनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी देव सिंह ठाकुर, परिक्षेत्र सहायक मोहम्मद शमीम, परिक्षेत्र सहायक पुडु प्रताप सिंह क्षत्रिय, परिक्षेत्र सहायक रतनपुर लाठीराम ध्रुव, परिक्षेत्र सहायक बेलतरा वेदप्रकाश शर्मा, परिसर रक्षक हेमंत उदय, दीपक कोसले,

संदीप जगत, मुलेश जोशी, जितेन्द्र सोनवानी, हित कुमार ध्रुव, मनोज पैकरा, धीरज दुबे, पन्नालाल जांगडे, आकाश श्रीवास्तव, मानस दुबे एवं रतनपुर, बिलासपुर के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Letest
दीपावली आते ही जमने लगी जुआरियों की महफ़िल.... पुलिस ने रेड कर पकड़ा 5 जुआरियों को कब्जे से 23 हजार रु... बड़ी कार्रवाई:- रतनपुर थाना टीआई समेत 5 आरक्षक लाइन अटैच...एसपी ने दिए आदेश कलमीटार डेम में डूबे जूना बिलासपुर के युवक का मिला शव...एसडीआरएफ की टीम कर रही थी रेस्क्यू, दोस्तो क... पुलिस ट्रांसफर :- राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का हुआ तबादला...कई जिलों के एएसपी बदले बुलेट में अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार... कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब और बुलेट जब्... कलेक्टर जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी...समस्या, शिकायत और मांग को लेकर सौपा गया आवेदन, म... रतनपुर :- बाइक सवार जीजा साले को ट्रक ने लिया चपेट में...गंभीर चोट लगने से दोनों की हुई मौत, चालक ट्... पिकनिक मनाने गया शहर का युवक कलमीटार बैराज में डूबा....नहाने के दौरान हुआ हादसा, तलाश जारी लुतरा शरीफ में परचम कुशाई के साथ शुरू हुआ सालाना उर्स...दिखाई दिया जोरदार उत्साह फ्लाई एश परिवहन भाड़ा बढ़ाने को लेकर छत्तीसगढ फ्लाई ऐश ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन....क...