रतनपुर

वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन….आर्थिक जागरूकता की ओर एक कदम, शिविर में लोग हुए लाभान्वित

जुगनू तंबोली

रतनपुर – वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक रतनपुर के द्वारा एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को बचत, निवेश, बजट प्रबंधन और बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देना था, ताकि वे अपने वित्तीय निर्णयों को बेहतर तरीके से ले सकें।

शिविर में विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें विशेषज्ञों ने सरल और प्रभावी तरीके से वित्तीय योजनाएं बनाने, ऋण लेने की प्रक्रिया, बीमा और पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा डिजिटल भुगतान, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। शिविर में भाग लेने वाले एक ग्रामीण प्रतिभागी ने कहा, “इस शिविर से मुझे अपनी बचत को सही तरीके से निवेश करने और बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।”

शिविर के अंत में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने घोषणा की कि भविष्य में भी ऐसे और शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रयास समाज में आर्थिक रूप से सशक्त व्यक्तियों का निर्माण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

वित्तीय साक्षरता क्यों है महत्वपूर्ण..

वित्तीय साक्षरता का अर्थ है धन प्रबंधन, निवेश और बजट बनाने की क्षमता। यह साक्षरता लोगों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचने, सुरक्षित निवेश करने और लंबी अवधि में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में सहायता करती है। विशेषकर ग्रामीण और अशिक्षित वर्ग में वित्तीय जागरूकता की कमी के कारण लोग कई बार गलत निर्णय ले लेते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे शिविरों का आयोजन लोगों को सशक्त बनाता है, ताकि वे अपनी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

शिविर के आयोजन से लोगों में वित्तीय प्रबंधन के प्रति जागरूकता और आत्मविश्वास का संचार हुआ। आयोजकों ने इसे एक सफल पहल करार दिया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में यह प्रयास लोगों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

error: Content is protected !!
Letest
दीपावली आते ही जमने लगी जुआरियों की महफ़िल.... पुलिस ने रेड कर पकड़ा 5 जुआरियों को कब्जे से 23 हजार रु... बड़ी कार्रवाई:- रतनपुर थाना टीआई समेत 5 आरक्षक लाइन अटैच...एसपी ने दिए आदेश कलमीटार डेम में डूबे जूना बिलासपुर के युवक का मिला शव...एसडीआरएफ की टीम कर रही थी रेस्क्यू, दोस्तो क... पुलिस ट्रांसफर :- राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का हुआ तबादला...कई जिलों के एएसपी बदले बुलेट में अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार... कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब और बुलेट जब्... कलेक्टर जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी...समस्या, शिकायत और मांग को लेकर सौपा गया आवेदन, म... रतनपुर :- बाइक सवार जीजा साले को ट्रक ने लिया चपेट में...गंभीर चोट लगने से दोनों की हुई मौत, चालक ट्... पिकनिक मनाने गया शहर का युवक कलमीटार बैराज में डूबा....नहाने के दौरान हुआ हादसा, तलाश जारी लुतरा शरीफ में परचम कुशाई के साथ शुरू हुआ सालाना उर्स...दिखाई दिया जोरदार उत्साह फ्लाई एश परिवहन भाड़ा बढ़ाने को लेकर छत्तीसगढ फ्लाई ऐश ट्रक ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन....क...