उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा शराब भट्टी के पास में पानी से भरे गड्ढे में मिले अज्ञात लाश की पहचान हो गई है।मृत युवक पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ही ग्राम मनवा निवासी ईश्वर पटेल पिता मॉनसिंह पटेल उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक कल सुबह परिजनों को अपने बहन के ससुराल गोपालपुर से आने की बात कहकर निकला था।जो रात तक घर नही पहुंचा सुबह होते ही परिजनों ने खोजबीन शुरू की तभी सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राम के सचिव बेलिस्टर पटेल ने लाश की फोटो देखी जिसपर उन्होंने मृतक के बारे में जानकारी होने की बात पुलिस को बताई।
जिसके बाद ग्राम सचिव ने मृतक के परिजनों को लेकर मौके पर पहुँचे।जिसके बाद परिजनों ने मृत युवक की पहचान ईश्वर पटेल के रूप में की रूप में की मृतक के 5 बच्चे है जिनमे 2 लड़की एवं 3 लड़के है शामिल है।जो बीते दिन बहन के यहां गोपालपुर से घूम कर वापस आने की बात कहकर निकला था।फिलहाल पचपेड़ी पुलिस शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।