रतनपुर

शारदीय क्वांर नवरात्र 26 सितंबर से हो रहा प्रारंभ, रतनपुर स्तिथ माँ महामाया मंदिर में तैयारीयां जोरों पर….कलेक्टर, एसपी ने ली प्रशासनीक बैठक

जुगनू तंबोली

रतनपुर – 26 सितंबर से धार्मिक नगरी मां महामाया धाम मे शारदीय क्वांर नवरात्र महोत्सव प्रारंभ हो रहा है, जिसके लिए मां महामाया ट्रस्ट द्वारा आने वाले दर्शनार्थियों को सुब्यवस्थीत दर्शन कराने हेतु चाक चौबंद ब्यवस्था करने मे जुटा हुआ है, ट्रस्ट परिवार द्वारा मंदिर के चारो तरफ रंग रोगन कर साज सज्जा से सुशोभीत कर मंदिर परीसर को आकर्षक बनाया जा रहा है।

मां महामाया देवी मंदीर, तंत्र अधिष्ठाता श्वी भैरव बाबा मंदिर, श्वी गिरजाबन हनुमान मंदिर, लखनी देवी मंदिर ,मंगल गौरी मंदिर पोंडी सहित नगर के प्रमुख मंदिरों मे क्वांर की तैयारी पूरी हो गई है।

नवरात्रि के संबंध मे आज महामाया ट्रस्ट कार्यालय मे जिला कलेक्टर  व पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर नवरात्रि महोत्सव को ब्यवस्थित ढंग से कराने निर्देश दिए। वही बैठक मे पुलिस विभाग, विद्युत विभाग,स्वास्थ विभाग,फारेस्ट विभाग सहित सभी विभाग के अधिकारीयों की मौजुदगी रही।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...