
जुगनू तंबोली

रतनपुर – 26 सितंबर से धार्मिक नगरी मां महामाया धाम मे शारदीय क्वांर नवरात्र महोत्सव प्रारंभ हो रहा है, जिसके लिए मां महामाया ट्रस्ट द्वारा आने वाले दर्शनार्थियों को सुब्यवस्थीत दर्शन कराने हेतु चाक चौबंद ब्यवस्था करने मे जुटा हुआ है, ट्रस्ट परिवार द्वारा मंदिर के चारो तरफ रंग रोगन कर साज सज्जा से सुशोभीत कर मंदिर परीसर को आकर्षक बनाया जा रहा है।
मां महामाया देवी मंदीर, तंत्र अधिष्ठाता श्वी भैरव बाबा मंदिर, श्वी गिरजाबन हनुमान मंदिर, लखनी देवी मंदिर ,मंगल गौरी मंदिर पोंडी सहित नगर के प्रमुख मंदिरों मे क्वांर की तैयारी पूरी हो गई है।

नवरात्रि के संबंध मे आज महामाया ट्रस्ट कार्यालय मे जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर नवरात्रि महोत्सव को ब्यवस्थित ढंग से कराने निर्देश दिए। वही बैठक मे पुलिस विभाग, विद्युत विभाग,स्वास्थ विभाग,फारेस्ट विभाग सहित सभी विभाग के अधिकारीयों की मौजुदगी रही।