बिलासपुर

1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर लायंस सर्विसेस की आयुक्त ने ली बैठक

डेस्क

बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत लायंस सर्विसेज को कार्य करते हुए एक वर्ष पूरा हुआ। इस अवसर पर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय ने विकास भवन के तीसरे मंजिल पर स्थित लायंस सर्विसेज कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने लायंस सर्विसेज के कार्यों की सराहना करते हुए इसे और बेहतर बनाने की बात कही।
शहर के सड़कों और नाले-नालियों की सफाई की जिम्मेदारी लायंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

नगर निगम के अंतर्गत लायंस सर्विसेज को कार्य करते हुए 5 सितंबर को एक वर्ष पूर्ण हो गया है। इस मौके पर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान लायंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नोडल अधिकारी सहायक अभियंता अनुपम तिवारी ने कंपनी द्वारा किए गए कार्य प्रगति की जानकारी दी। इसी तरह लायंस कंपनी के मैनेजर एसके सिंह ने अब तक किए गए कार्यों के तैयार डाटा बेस, कमांड सेंटर से किए गए मानिटरिंग और कर्मचारियों की उपस्थिति और अनुपस्थिति की जानकारी दी। बैठक के दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने लायंस सर्विसेज के कार्यों की सराहना करते हुए इसे और बेहतर बनाने प्रयास करने की बात कही।

इसी तरह उन्होंने शहर के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में स्पाट सेग्रिगेशन (स्पाट पर ही सूखा और गीला कचरा का पृथककरण), डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहनों के शेड्यूल से संबंधित लोगों की राय और डस्टबीन वितरण की स्थिति का सर्वे कराने के निर्देश दिए। इसपर लायंस सर्विसेज के मैनेजर श्री एसके सिंह ने सर्वे संबंधित कार्यों के लिए सुपरवाइजर व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की जानकारी दी। बैठक में उपायुक्त श्री खजांची कुम्हार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नगर निगम के अंतर्गत लायंस कंपनी के एक वर्ष पूर्ण होने पर बैठक के दौरान केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने केक काटकर सभी को शुभाकांमनाएं देते हुए कार्य को और बेहतर करने की बात कही।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज