रायगढ़

घर मे घुसकर कर नग्न कर की बेरहमी से मारपीट….बनाया वीडियो, आतंक मचाने वाले रावण गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, सरगना सहित 3 फरार,

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़ – कलयुग के रावण द्वारा मारपीट और लूट कर अपना रौब झाड़ने के लिए बनाए गए वीडियो को संज्ञान में लेकर रायगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जहां क्षेत्र में आतंक मचाने वाले बंटी साहू उर्फ रावण गैंग के 9 साथियों को पुलिस ने हवालात भेज दिया है। हालाकि अब भी घटना का मुख्य आरोपी सहित कुल तीन युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को सोशल मीडिया पर जूटमिल क्षेत्र के बंटी साहू ऊर्फ रावण का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक व्यक्ति के साथ मारपीट करता नजर आया था। जिसके बाद कबीर चौक निवासी रोमेश साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि बंटी साहू और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाकर मारा। मामले में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बंटी साहू ऊर्फ रावण और उनके साथियों द्वारा जूटमिल थाने में दो और चक्रधरनगर थाने में एक मामला दर्ज है।

जिसमे जूटमिल क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान सागर साहू (24) के साथ लूटपाट और मारपीट ,चक्रधरनगर में आईटीआई कॉलोनी निवासी मोहन बोहिदार से 12 नवंबर को गन्ना पूजा के दिन 2300 की लूट शामिल है। जिसपर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। निरीक्षक प्रशांत राव और मोहन भारद्वाज के साथ साइबर सेल और दोनों थानों की संयुक्त टीम ने आरोपियों कि तलाश शुरू की।

जहां कबीर चौक नवापारा निवासी आशीष यादव ,अभिकांत राज यादव , मनोष सिदार , रमन यादव , श्याम यादव , बबलू साहू ,राजू साहू सहित अम्बेडकर चौंक चक्रधरनगर निवासी राजा सारथी , संदीप कुमार सारथी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही बंटी साहू और उसके दो साथी अब भी फरार हैं। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...