
रतनपुर जुगनू तंबोली
रतनपुर- नगरपालिका चुनाव में भाजपा ने नौ सीट जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया था और इसके अनुरूप ही पालिका में भाजपा पार्षद धनश्याम रात्रे को अध्यक्ष पद के लिए पूर्ण बहुमत मिला है। नगरपालिका के पंद्रह वार्डों में से नौ सीटों पर भाजपा ने शानदार जीत हासिल की थी, वही सत्ताधारी दल महज चार सीटों में ही सिमट कर रह गई, साथ ही दो स्वतंत्र प्रत्याशियों ने सम्पन्न चुनाव में जीत दर्ज की थी।
शनिवार को रतनपुर नगरपालिका अध्यक्ष पद के किये हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम रात्रे ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की घनश्याम रात्रे को सभी 9 भाजपा पार्षदों का साथ मिला, जिसकी वजह से धनश्याम रात्रे अध्यक्ष तो कन्हैया यादव उपाध्यक्ष बने, वही विपक्ष में कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी रमेश सूर्या और उपाध्यक्ष पद के लिय रामगोपाल कहरा को 6 वोट ही प्राप्त हुए।