छत्तीसगढ़

रतनपुर लखनी देवी की पहाड़ी में एक अधेड़ महिला के साथ 5 लोगों ने किया था गैंगरेप

पुलिस को मामले की भनक लगते ही 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों को धर दबोचा

बिलासपुर प्रवीण भट्टाचार्य

अपनी परिचित महिला को जंगल में ले जाकर अपने साथियों के साथ गैंग रेप करने के बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और उसे मरा समझकर आरोपी भाग खड़े हुए लेकिन 2 दिन बाद महिला ने थाने पहुंचकर मामले का खुलासा कर दिया जिसके बाद पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने में भी कामयाब हो गई घटना बुधवार की बताई जा रही है रतनपुर के आदतन अपराधी संतोष बरगाह के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपनी एक परिचित 50 वर्षीय विधवा अधेड़ महिला के साथ अपने ही घर पर संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था जिसे उसके बेटे ने देख लिया और दोनों को धक्के मार कर घर से निकाल दिया इसके बाद संतोष इस महिला को लेकर लखनी देवी की पहाड़ी स्थित जंगल पहुंचा और वहां उसने अपने और चार साथियों को बुला लिया पांचों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया इसके बाद उन्होंने महिला का गला दबाकर उसके साथ मारपीट की जिससे महिला बेहोश हो गई तो उसे मृत समझकर पांचों आरोपी फरार हो गए इसी बीच घायल महिला पर एक व्यक्ति की निगाह पड़ी तो उसने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया इलाज के बाद हालात कुछ बेहतर हुई तो महिला रतनपुर थाने पहुंच गई शुक्रवार को गैंगरेप की जानकारी होने पर पुलिस के भी होश उड़ गए इस मामले को बिलासपुर एसपी अभिषेक मीणा एडिशनल एसपी अर्चना झा और कोटा एसडीओपी अभिषेक सिंह ने गंभीरता से लिया जिसके बाद अपराधियों की पतासाजी शुरू हो गई 12 घंटे के भीतर ही गैंगरेप के मुख्य आरोपी संतोष बरगाह को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिल गई वहीं एक और आरोपी छोटू को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनसे पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

विधवा अधेड़ के साथ संतोष बरगाह के क्या रिश्ते हैं और उसने क्या सचमुच गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और महिला की जान लेनी चाही इस इस पर पुलिस जांच केंद्रित किए हुए हैं बताया जा रहा है कि मामले का मुख्य आरोपी शराब कोंचिया है और उसके खिलाफ रतनपुर थाने में भी कई शिकायत दर्ज है यह तो महिला की किस्मत ठीक थी कि लात घूंसों से पिटाई के बाद भी उसकी जान बच गई नहीं तो मामला और भी पेचीदा हो जाता धार्मिक नगरी में इस कृत्य के बाद घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

रतनपुर लखनी देवी की पहाड़ी में एक अधेड़ महिला के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप किया और बेरहमी से उसके साथ मारपीट की बेहोश महिला को मृत समझकर पांचों आरोपी भाग खड़े हुए लेकिन पुलिस को मामले की भनक लगते ही 12 घंटे के भीतर पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार: पेड़ पर लटकी मिली थी युवक की लाश....मारपीट और धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की त्व... बिलासपुर:- मिनी बस्ती में दो पक्षो के बीच हुआ खूनी संघर्ष.... चाकूबाजी से 1 नाबालिग की मौत, इलाके मे... सिरगिट्टी:- नयापारा में युवक की मिली संदिग्ध लाश...मारपीट कर हत्या की आशंका, पांच नामजद समेत कई आरोप... बिलासपुर: शहर में नहीं थम रहे चाकूबाजी के मामले....तालापारा में युवक पर चाकू से हमला, बिलासपुर:- स्कूटी में मोटरसायकल का नंबर लगाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां... आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला... सिम्स में पहली बार आँखों के तिरछेपन और झुकी पलक का सफल ऑपरेशन....मरीज के चेहरे पर लौटी विश्वास की चम... दर्दनाक सड़क हादसा: रायगढ़ में एंबुलेंस ने बोलेरो को मारी टक्कर, मल्हार निवासी शिवा सिंह की मौके पर ... कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले...