
हरिशंकर पांडेय
मल्हार – सत्य निज नाम बोध संस्था द्वारा इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को नशामुक्ति जनजागरण रैली नगर में निकाली जाएगी इसके अलावा सत्संग का आयोजन भी होगा जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में संस्था के सदस्य शिरकत करेंगे।

संस्था के संस्थापक सत्य कबड्डिदास एवं गुरू माता सत्य लिला देवी के उपस्थिति में सम्पन्न होगा। नशा सेवन के विरुद्ध जन जागरण रैली निकालकर लोगो को इससे होने वाले दुसप्रभाव के बारे मे बताकर जागरूक किया जाएगा व लोगो से नशा छोड़ने अपील की जाएगी।

मंगलवार की सुबह 10:30 बजे से जोंधरा चौंक मस्तुरी से डिडनेश्वरी मंदिर के पास बने सत्य निज नाम सत्संग भवन तक रैली निकाल कर लोगो को जागरूक करेंगे। जिसके बाद शाम 3 बजे अतिथि स्वागत तथा सत्संग सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमे राजस्थान के संत इश्वर साहेब, तिलक राम साहू सहित कई विद्यतजन लोगो को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीएमओ मनिष ठाकुर, मस्तूरी टीआई सईद अख्तर, चौकी प्रभारी ओंकारधन दिवान, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, अनिल कैवर्त, लक्ष्मण कांत सहित नगर के प्रबुद्धजन शामिल होंगे।