
उदय सिंह
बिलासपुर – बारिश के मौसम में तालाब में नहाना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया। फिसलन के चलते तालाब में गिरने से ग्रामीण की मौत हो गई। यह घटना कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरताल की है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरताल निवासी चमरू यादव पिता सोनसाय यादव 40 वर्ष, रविवार सुबह करीब 9:30 बजे गांव के सरकारी तालाब में नहाने गया था। लगातार बारिश के कारण तालाब की सतह काफी फिसलन भरी हो गई थी। चमरू जैसे ही तालाब की ओर बढ़ा, उसका पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में गिर गया।घटना के वक्त तालाब के पास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने चमरू को पानी में गिरते देखा और तत्काल बचाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकालकर इलाज के लिए तुरंत बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ देर बाद डॉक्टरों ने चमरू यादव को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर कोनी थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा किया। इसके बाद सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।