
जुगनू तंबोली

रतनपुर – प्रार्थिया फुलकुंवर ध्रुव पति स्व.सीता राम ध्रुव निवासी गांधीनगर रतनपुर ने दिनांक 09.06.2021 को सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.06.2021 की सुबह करीबन 10.00 बजे अपने घर में ताला लगाकर पेंशन का पता करने स्टेट बैंक रतनपुर गई थी जहां से करीबन 12.00 बजे घर लौटी तो अंदर जाने पर देखी कि घर का ताला टुटा हुआ था और अंदर कमरे में रखे संदुक का भी ताला टुटा था जिसमें रखे नगदी करीब 65000 रू और स्टेट बैंक का पास बुक कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । प्रार्थिया के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबध्द किया गया। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर 02 नाबालिगों से जो कि उसी मोहल्ले में निवासरत् है से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। अपचारी बालको के बयान के आधार पर नगदी रकम 65000 रू एवं पासबुक जप्त किया गया है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह , सउनि हेमंत सिंह , आरक्षक रामलाल सोनवानी , कृष्णा मार्को सक्रिय रहे ।