
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – मिशो ऐप में पैसे रिफंड का झांसा देकर ठगो ने महिला के साथ 1 लाख 64 हज़ार की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमे शातिर ठगो ने महिला से कस्टमर केयर अधिकारी बनकर महज दो दिनों में ही महिला के अकाउंट से लाखो रुपए साफ कर दिए। मामले में प्रार्थिया के शिकायत के बाद कोनी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार देव नगर, छोटी कोनी निवासी सुशीला बंजारे ने मिशो एप के माध्यम से आनलाइन खरीददारी की थी।
जिसमे सामान के वापसी के बाद पैसे रिफंड करने को लेकर प्रार्थिया ने नेट से निकाले गए कस्टमर केयर नंबर 6000180106 पर 6 सितंबर को कॉल किया।जिसमे शातिर ठगो ने महिला को अपने विश्वास में लेकर 9263139825 से महिला को पुन फोन किया। और महिला से एकाउंट नंबर और आधार नंबर ले लिया। यही नहीं ठगो ने Any Desk नामक ऐप डाउनलोड करवा कर एटीएम, कार्ड की जानकारी ले ली।
जिसके बाद ठगो ने प्रार्थीया के ग्रामीण बैंक के दो अकाउंट एक्सेस लेकर महज 48 घंटे में ही उनके खाते में रखें 1 लाख 64000 रुपए को अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया महिला को घटना की जानकारी लगते हैं उसने तुरंत कोनी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिस पर एफ आई आर दर्ज कर कोनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।