
रमेश राजपूत

कवर्धा – जेवर को दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जिन्होंने 2 लाख से अधिक के जेवर ठगी कर फरार हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि 27 दिसंबर 2020 को 3 लोग तांत्रिक बनकर गजरू कौशिक के ज्वेलरी दूकान पर पहुँचे थे। आरोपियों ने सोना दोगुना करने का झांसा देकर प्रार्थी से सोने की अंगूठी और चैन कुल 5 तोले का सोना जिसकी कीमत 2 लाख 35 हज़ार को ठगी कर फरार हो गए। प्रार्थी ने तत्काल इस घटने की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी।

कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर मुखबिर लगाया और सभी कि तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिला कि आरोपी रिधु उर्फ सिध्दू साहू उम्र 27 साल निवासी बोडला, प्रभु गिरी गोस्वामी उम्र 34 साल निवासी डीपोपारा पोड़ी, कन्हैया उर्फ काव्हा मेरावी उम्र 29 साल निवासी दशंगपुर खुर्द को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि ठगी से प्राप्त सोने को आरोपियों का साथी तांत्रिक बाबा दादू , विनोद , आकाश गिरी गोस्वामी निवासी सलैया थाना धुमा जिला सिवनी म.प्र. लेकर भाग गए है। पुलिस ने आगे बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटर सायकल प्लेटिना सोल्ड किमती 50,000 और बटवारे का रकम 3,000 तथा दो नग मोबाईल किमती 30,000 को जप्त किया है।