
उदय सिंह
बिलासपुर – पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम धौराकोना उडांगी जंगल में दबिश देकर 1575 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की, जिसकी कीमत 4,72,500 रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई में 08 आरोपी गिरफ्तार किए गए, जो सरहदी जिलों जांजगीर और कोरबा में शराब खपाने की फिराक में थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में बड़ी मात्रा में महुआ शराब तैयार की जा रही है, जिसे आगामी चुनाव में खपाने की योजना थी।
सीपत थाना प्रभारी ने तीन टीम बनाकर एनटीपीसी कर्मचारी और मजदूरों के भेष में रेड की, जिससे शराब माफियाओं को भनक नहीं लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर आठों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा और उनके कब्जे से शराब निर्माण में उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी जब्त किए।
गिरफ्तार आरोपियों में शिवकुमार धनवार, साधराम यादव, कोंदा कुमार धनवार, धनीराम धनुहार, संजू धनवार, अंजोर कुमार धनवार, राम लल्ला यादव और अवध राम यादव शामिल हैं। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 34(1)(च) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने मौके पर मौजूद 08 क्विंटल लहान को लीलागर नदी में नष्ट कर दिया।
थाना सीपत द्वारा वर्ष 2025 में अब तक 27 मामलों में 2294 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है। इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी सहित पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।