बिलासपुर

गली गली में राम राज्य लाएंगे शिव सेना प्रत्याशी रेवती यादव को तीर कमान में बटन दबाएंगे….

रमेश राजपूत

बिलासपुर – निगम चुनाव के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन भी क्षेत्र में धुआधार जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जहा निकाय चुनाव में तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही शिव सेना की महापौर प्रत्याशी रेवती यादव ने भी सरकंडा क्षेत्र में धुआधार जनसंपर्क अभियान चलाया। आपको बता दे कि नगर निगम महापौर में चुनाव अपने पुरजोर में है सभी आठ महापौर प्रत्याशी अपना भाग्य महापौर बनने व विकास लाने आजमा रहे है वही उनमे से रेवती यादव शिव सेना पार्टी से तीर कमान (धनुष बाण ) निशान पर महापौर की दौड़ में सबसे आगे दिख रही है , इसका सबसे प्रमुख कारण मूल ओबीसी वर्ग की महिला है, छत्तीसगढ़िया के साथ बिलासपुर का प्रतिनिधित्व कर रही है। सभी वार्डो में रेवती यादव का सतत संपर्क करीब करीब पूर्ण कर लिया है। जहा उनके साथ साथ आम जनता भी वार्डो की जर्जर स्तिथियो से वाकिफ है। ऐसे में संजीवनी बन कर उभरी रेवती यादव से बिलासपुर की जन मानस में उत्साह का संचार हुआ है। जनता का विश्वास जता रही है कि रेवती यादव को यादव समाज का जहा पूर्ण समर्थन मिल रहा है वही ओबीसी समुदाय भी अपना समर्थन दे रही है। साथ ही शिव सेना जो कि हिन्दू धर्म के समग्र उत्त्थान के लिए कार्य करती है का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। चारो ओर समर्थन मिलने से यह स्पष्ट हो रहा है कि बिलासपुर की जनता जहाँ विकास कार्य के लिए नए प्रत्याशी को चुनने का मन बनाया है वही दूसरी ओर अन्य प्रत्याशियों को जिसमे मूल ओबीसी नही होने का प्रश्न चिन्ह लगे है,वही कुछ प्रत्याशी पर भूमाफिया राज चलाने का आरोप लगे है, कुछ डमी प्रत्याशी भी है जिसका पूरा लाभ नए प्रत्याशी रेवती यादव को मिल रहा है। शिव सेना कि महापौर प्रत्याशी रेवती यादव ने सभी से अपील की है। कि 11 फरवरी को जनता अधिक से अधिक अपने घरों से निकले और महिला सशक्तिकरण के लिए, बिलासपुर के सुव्यवस्थित विकास के लिए,नगर निगम की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए, कर्मचारियों की न्यायोचित मांग के लिए ,बिजली,सड़क,पानी की व्यवस्था के लिए अपना बहुमत रेवती यादव को तीर कमान निशान पर बटन दबाकर विजयी बनाए। रेवती यादव ने कहा कि भय,भूख ,भ्रस्टाचार ,भू माफिया राज का अंत करने के लिए मैं संघर्ष करूँगी मैं गली गली में राम राज्य की स्थापना करने की दिशा में कार्य करूँगी, झोपड़ी के भाग खुले ,राम जी घर घर मे आये राम राज्य की स्थापना के लिए कार्य करूँगी, मेरा बिलासपुर के युवा,महिला वर्ग,व्यपारी वर्ग,कर्मचारी वर्ग,हिंदू सेना के सभी विंग वर्ग,सामाजिक वर्ग से अपील है कि मुझे तीर कमान (धनुष बाण)का निशान जो कि राम जी के कंधे की शान भी है पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनावे मैं समग्र विकास के कार्यो को करने पूर्ण दृढ़ संकल्पित हूँ।

error: Content is protected !!
Letest
पुलिस की जुआरियो पर बड़ी कार्रवाई, दो अलग अलग स्थानों से 8 आरोपी गिरफ्तार...41 हजार नगद और ताशपत्ती ... बिलासपुर:- जिले के कई थाना प्रभारियों में फेरबदल....एसपी ने जारी किए आदेश, सीपत:- नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार... बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था साथ, किसान पंजीयन में ढिलाई, आधा दर्जन तहसीलदारों को नोटिस...चखना सेन्टरों में गंदगी दिखने पर आबकारी अधिक... मस्तूरी थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न....होली और रमजान शांति से मनाने की अपील, ट्रैक्टर की ठोकर से ग्रामीण की मौत....आक्रोशित ग्रामीणों ने की मुआवजें की मांग,मल्हार चौकी क्षेत्र क... तोरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई... चोरी के 3177 मोबाइल और पार्ट्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध कबाड़ पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई...ट्रक सहित 1.3 लाख का कबाड़ जब्त, सीपत:- भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार...शारिरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर गला घोंटकर की थी... मस्तूरी विकास खंड स्तरीय आवास मित्र संघ का हुआ गठन...प्रीतम अध्यक्ष तो शीत कुमार उपाध्यक्ष मनोनीत,