
मस्तूरी में कॉलेज स्टूडेंट व गांव के युवाओ ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और जोंधरा चौक में आकर रैली का समापन हुआ
मस्तूरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मस्तूरी युवा कांग्रेस की टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी ।. युवा कांग्रेसियों की टीम द्वारा युवा कांग्रेस कार्यालय से निकल कर शासकीय बॉयज हाई स्कूल के प्रांगण में बने शहीद स्मृति चिन्ह के पास आकर कैंडल जलाकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। .उसके बाद 5 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्माओ को शांति प्रदान करने की कामना की गई. पुलवामा आतंकी हमले को लेकर नितेश ठाकुर ने कहा कि यह आतंकवादियों की कायराना हरकत है जिसकी हम घोर निंदा करते हैं । पाकिस्तानियों का दुस्साहस सीमाओं को तोड़ने लगा है, जिसका बदला जरूर लिया जाएगा। मस्तूरी में कॉलेज स्टूडेंट व गांव के युवाओ ने भी पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और जोंधरा चौक में आकर रैली का समापन किया ।शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मस्तूरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर .उपाध्यक्ष रघु यादव. महासचिव सूरज सिंह ठाकुर. विशाल सिंह. उमेश सिंह. अभिषेक मौर्य. राहुल श्रीवास्तव. विकास कपूर. आशुतोष ठहरे. विनोद बघेल. विवेक राय. रवि राय. विक्रम मधुकर विकास कपूर. अमित खुटे. मुकेश मरकाम .आदि शामिल हुए।