मल्हार

बिजली की आँख मिचौली हाल कर रही बेहाल…मल्हार सहित 20 गांवो में हालात बद से बद्तर, मेंटेनेंस के नाम पर बिजली विभाग के दावे हुए फेल,

हरिशंकर पांडेय

मल्हार – आए दिन हो रहे अघोषित बिजली कटौती से मल्हार सहित 20 गांवो के लोग पिछले एक माह से खासे परेशान है। मल्हार में विद्युत सबस्टेशन स्थापित होने के बाद भी क्षेत्र के लोग नियमित रूप से बिजली नही मिलने से परेशान है बरसात शुरू होते ही बिजली की आंख मिचोली यहां आम बात है चाहे देर रात हो या दिन में किसी भी समय घण्टो के लिए बिजली बंद हो जाती है, अभी उमस के साथ गर्मी पड़ने से लोग वैसे भी परेशान है ऊपर से बिजली का बंद होना जिसके चलते लोग बीमार भी पड़ रहे है सबसे ज्यादा तकलीफ बुजुर्गो व बच्चों को हो रहा है जो मच्छर व गर्मी के कारण पूरी नींद नही ले पा रहे है जिससे बीमार महसूस कर रहे है, ऐसे में बिजली व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियो को भी ध्यान देना चाहिए। लोगो का कहना है कि सरकार तो बदली गई पर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था जस की तस है। वही कुछ दिनों से विभिन्न वार्डो में लो वोल्टेज की भी समस्या है जिससे पीने के पानी लोगो को नही मिल रहा।

20 गांवों का हाल-बेहाल…

यहां के सबस्टेशन से मल्हार सहित आसपास के 20 गांवो को बिजली सप्लाई होती है जिसके लिए 5 फीडर बनाए गए है वही उपभोक्ताओं की संख्या 10 हजार से ज्यादा है वही जनसँख्या की बात करे तो 50 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित है। मल्हार को नाममात्र के लिए टाउन फीडर का दर्जा दिया गया है पर सूविधाए बद से बदतर है। बरसात पूर्व मेंटनेशन करने के बावजूद भी समस्याए बरकरार रहती है आए दिन कहि तार टूटने या फाल्ट होने की घटना यहां के लिए सामान्य बात है सबसे ज्यादा परेशानिया रात 12 बजे के बाद होने वाली बिजली बंद से होती है बिजली बंद होने के बाद सुबह ही बिजली व्यवस्था बहाल होती है।

सिलपहरी के भरोसे मल्हार..

मल्हार में 33 केवी के सबस्टेशन होने बाद भी सिलपहरी के 132 सब स्टेशन के भरोसे है यही से ही मल्हार के अलावा मस्तूरी, चिल्हाटी, पचपेड़ी के लिए बिजली जाती है क्षेत्र के उपभोक्ताओं की संख्या और बिजली की खपत को देखते हुए 132 केवी के स्टेशन की स्थापना की घोषणा के बाद कार्य शुरू भी हो चुका है। परन्तु इस 132 केबी स्टेशन की शुरुवात कब होगी जिसका इंतजार क्षेत्रवासियों को है।

पीने के पानी की भारी समस्या…

घण्टो बिजली बंद होने से पानी भी नसीब नही हो रहा है इसके अलावा ट्रांसफार्मरों के खराब होने से भी नगर के मोहल्लों तक पानी पहुचाने वाली टँकीया भी नही भर पा रही है। जिससे जन जीवन खासा प्रभावित है।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,