
रमेश राजपूत
बिलासपुर – बीती रात हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत धान मंडी के सामने अज्ञात वाहन ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार तालापारा निवासी मिथलेश उर्फ नानू कुर्रे की लाश बीती रात हिर्री धान मंडी के सामने सड़क पर मिली थी, जिसे डायल 112 की टीम ने बिल्हा सीएचसी मरच्यूरी पहुँचा दिया था।
मामले मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत हिर्री थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 304 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।