छत्तीसगढ़पाली कोरबा

पहले घोंटा गला फिर धारदार हथियार से रेत दिया, सड़क किनारे मिली युवक की लाश ने पुलिस को भी उलझाया

युवक का गला रेता गया है जबकि उसके गले में एक रस्सी भी बंधी है.

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

पाली थाना इलाके के दमिया नर्सरी के पहले सड़क किनारे एक 35 से 40 साल के शख्स की लाश बरामद की गयी है. युवक की ह्त्या गला रेतकर की गयी है. मरने वाले शख्स का नाम रंगनाथ श्याम बताया जा रहा है जो रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेलनाडीह का रहने वाला था. पुलिस ने इस घटना के सम्बन्ध में उसके परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी है.
गुरुवार सुबह दमिया के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी कि नर्सरी के पास सड़क के किनारे किसी युवक की खून से सनी लाश पड़ी हुई है. युवक का गला रेता गया है जबकि उसके गले में एक रस्सी भी बंधी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फ़ौरन ही पाली के अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया.मौके का मुआयना करते एसडीओपी मित्तल के मुताबिक़ रंगनाथ मूलतः मेलनाडीह का था और वनविभाग के नर्सरी में कार्यरत था. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी पाली पहुँच गए। शव के प्राथमिक परिक्षण के मुताबिक़ रंगनाथ ही ह्त्या गला घोंटकर की गयी है जिसके बाद गला किसी धारदार हथियार से रेत दिया गया. सुबह जब वहा से गुजरने वालो ने लाश देखी तो वे सन्न रह गए. उन्होंने तत्काल इसकी खबर ग्राम सरपंच को दी.

रंगनाथ खूंटाघाट स्थित वन विभाग के नरसरी में दैनिक वेतनभोगी कर्मी के तौर पर सेवारत था. पुलिस को उसकी गाडी की डिग्गी से जॉब कार्ड समेत दुसरे कई तरह के रोजगार और निर्माण कार्य के भुगतान सम्बन्धी दस्तावेज मिले है. पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किसने और किस वजह से इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 29 जुलाई से रतनपुर की बेटी कैप्टन प्राची शर्मा का गौरवमयी स्वागत... सेना में बहादुरी से बनाई अलग पहचान, VIDEO सीपत NTPC में दर्दनाक हादसा: राखड़ में दबकर ट्रेलर चालक की मौत…हादसा या फिर कुछ और.. पुलिस जुट... बिलासपुर:- 2 दिनों से लापता युवक की मिली संदिग्ध लाश...मौत को लेकर कई सवाल, पुलिस जुटी जांच में मस्तूरी: जयरामनगर पंचायत में बाजार नीलामी को लेकर मचा घमासान....बिना नीलामी हो रही वसूली, विकास कार्... मस्तूरी:- धान खरीदी में 54 लाख से अधिक का गबन... रिस्दा खरीदी केंद्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर पर ... मल्हार में बिजली बिल और जर्जर सड़कों ने बढ़ाई जनता की परेशानी....प्रशासन से की राहत की मांग रतनपुर में 78 करोड़ की जल क्रांति की शुरुआत...अब हर नल से बहेगा अमृत पचपेड़ी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 लीटर कच्ची शराब बरामद...1 आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी 600 हितग्राहियों के राशन गबन का मामला: 16.50 लाख की रिकवरी अब तक अधर में, ग्रामीणों ने जताई ...