बिलासपुर

न्यायधानी में अपराधियों के हौसलें बुलंद…रात होते ही घट सकती है कोई भी बड़ी घटना, मिर्च पाउडर डालकर लूट की कोशिश

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात 3 व्यापारियों से लूट की कोशिश की गई है, सूत्रों की माने तो रपटा पुल के पास दो नकाबपोश लुटेरों ने व्यापारियों के आंख में मिर्ची पाउडर डाल कर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, मगर वे अपने मंसूबे में कामयाब नही हो पाए, ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले रपटा पुल के पास की बताई जा रही है। जिसमे चना दुकान का संचालन करने वाले  व्यापारी ओमी साहू और दो अन्य लोग रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, इसी बीच रपटा पुल के पास 2 नकाबपोश लूट की वारदात को अंजाम देने बाइक से वहा पहुंचे, और व्यापारियों के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन व्यापारियों ने हिम्मत दिखाई और जैसे तैसे लुटेरों से बचकर वह घर पहुंचे, वही ज़्यादा रात होने के कारण वे थाने में शिकायत नही किए, जिसके बाद शुक्रवार को कोतवाली थाने में घटना की शिकायत की गई है। बताया जा रहा है कि बैग में 2 लाख रु रखे थे, सोचने वाली बात यह है कि लुटेरों को पता कैसे चला कि उनके बैग में पैसे है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की वो पहले से ही रेकी कर रहे थे,और मौका देखकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।

अपराधियों के हौसले बुलंद

कोतवाली क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग नही होने की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है इसका ताज़ा उदाहरण गुरुवार को हुई घटना है, जिसमे लुटेरों ने बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की,और नाकाम होने के बाद फरार हो गए, बहरहाल इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पर ये बेहद ही गंभीर विषय है जिसे देखते हुए पुलिस को गंभीरता दिखानी चाहिए और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए।

error: Content is protected !!
Letest
ठेकेदार के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी...हत्या कर आत्महत्या का दिया गया था रूप, दो आरोपी गिरफ्तार सरकंडा:- विजयपुरम कॉलोनी के पीछे युवक की लाश मिलने से सनसनी...संदिग्ध मौत की जांच में जुटी पुलिस मल्हार: खेत रखवाली करने गया युवक आया आकाशीय बिजली की चपेट में....गंभीर रूप से झुलसने से हुई मौत, व्यवसायिक परीक्षा मंडल: परीक्षा नियमों में किए गए बदलाव...दो घण्टा पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र,... हाईवे पर ट्रक चालक से लूटपाट.... तीन आरोपी मस्तूरी क्षेत्र से गिरफ्तार, कब्जे से नगदी, चाकू और बाइक ... लोकसेवकों पर एसीबी की बड़ी कार्रवाई: कोरबा में शिक्षक तो जांजगीर में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिर... मस्तूरी: गोड़ाडीह क्षेत्र के किसानों की गुहार... खाद और केसीसी की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौपा ज... सीपत पुलिस ने की छापेमारी: लुतरा नहर के पास जुआ फड़ से 08 आरोपी गिरफ्तार...नगदी और ताश बरामद इंजीनियर पर महिला से 9.26 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप.. तोरवा थाने में मामला दर्ज बिलासपुर: हिर्री माइन्स में युवक की सिर कुचलकर हत्या....निर्वस्त्र मिली लाश, अज्ञात आरोपी की तलाश मे...