बिलासपुर

कोरोना मौत अपडेट :- फिर 7 संक्रमितों ने तोड़ा दम, मौत की रफ्तार जारी, रोजाना 5 से अधिक मौत….कुल मौत का आंकड़ा 118 पर

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही ले रहा है। शनिवार को एकबार फिर जिले में 8 संक्रमित मरीजो के मौत का मामला प्रकाश में आया है। जिसमे से सर्वाधिक 7 संक्रमित मरीज जिले और दो अन्य जिले से बताए जा रहे है। इन मौत के बाद अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की संख्या बढ़कर 118 हो गई है। शनिवार को सिम्स में दो संक्रमित मरीजो ने दम तोड़ा है। इसमे अयोध्या नगर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को शुक्रवार को गंभीर अवस्था मे सिम्स में भर्ती कराया गया था। जहाँ उसका इलाज आईसीयू में चल रहा था। उसी दिन देर रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी जहाँ उनकी मौत हो गई, साथ ही तिफरा के 55 वर्षीय व्यक्ति को मृत अवस्था मे 3 बजे सिम्स लाया गया था। जहाँ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया है। रेल्वे हॉस्पिटल में भी दो कोविड मरीजो की मौत हुई है। इनमें हाउसिंग बोर्ड देवरीखुर्द में रहने वाले 66 वर्षीय बुजुर्ग जिन्हे 16 सितंबर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसके साथ वार्ड नं 15 करंगली बिल्डिंग में रहने वाली 88 वर्षीय बुजुर्ग शामिल है। वही सरकण्डा खमतराई में रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग की भी इलाज के दौरान मौत केयर एंड क्योर में हुई है। कोविड हॉस्पिटल में भी जरहाभाठा निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग की सांसे थम गई है। इसके अलावा आरबी हॉस्पिटल में दो कोविड मरीजो की मौत हुई है। इनमें सृष्टि अपार्टमेंट में रहने वाली 67 वर्षीय बुजुर्ग और जांजगीर निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं