
उदय सिंह
मल्हार – चौकी क्षेत्र में स्थित लीलागर नदी में पानी के अंदर एक एक्टिवा मिली जिसे ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाल इसकी सूचना मल्हार पुलिस को दी गई जहां पुलिस एक्टिवा मालिक की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम आकोला स्थित लीलागर नदी एनीकेट में शुक्रवार सुबह गांव के बच्चे नहाने गए हुए थे तभी नहाते वक्त एक बच्चे के पैर में किसी भारी वजनी समान टकराने का अंदेशा हुआ जिसके बाद इसकी सूचना पास में नहा रहे अन्य ग्रामीणों को दी जो मौके पर पहुंच पानी में डूबकर उसे बाहर निकाला गया तो पता चला कि भारी और वजनी चीज बैगनी (ब्लैक )कलर का होंडा एक्टिवा है
जिसके आगे पीछे नबर नहीं है। जिससे ग्रामीण अंदेशा जता रहे है कि कोई अज्ञात व्यक्ति एक्टिवा को चोरी कर छुपाने के उद्देश्य से पानी में डाल दिया होगा, कुछ लोग किसी अनहोनी की आशंका जता रहे है फिलहाल इसकी सूचना मल्हार पुलिस को दे दी गई है जो अपने स्तर पर वाहन की इंजन (चेचिस) नंबर JF91E-D-0009401
ME4JF913ALD009372
के आधार पर मालिक की तलाश में जुट गई है वाहन मालिक के मिलने के बाद थी स्थिति स्पष्ट होगी।