सक्ती

पुरानी रंजिश में घर घुसकर पति, पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला…पति की हुई मौत, 9 आरोपी गिरफ्तार,

भुवनेश्वर बंजारे

सक्ति – पुरानी रंजिश को लेकर जान लेवा हमला करने वाले 9 आरोपियों को डभरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बगरैल निवासी कांति बाई महंत ने डभरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर 10.08.2025 के शाम 6:00 बजे करीबन गांव के पीलादास महंत, रोहिदास महंत, सुफल दास महंत, चमरू दास महंत, कृष्णा दास महत, मन्नू दास महंत, कमल दास महंत, दुर्जन दास महंत, सुनील दास महंत सभी लोग लाठी, डंडा, राड लेकर आये और मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर घर के दरवाजा खिडकी को तोडकर अंदर घुस कर प्रार्थीया और उसके पति सर्वे दास महंत सहित लडका विमल दास महत को लात, लाठी, डंडा एवं राड से मारपीट की घटना को अंजाम दिए। जिसके बाद आरोपियों ने सर्वेदास महंत के हाथ को कपडा से बांधकर घसीटते हुए सुफल दास महंत के घर के पास गली में ले जाकर वहीं पर सर्वे दास महंत को जान सहित मारने की नियत से सभी एक राय होकर प्राण घातक हमला कर लात, लाठी, डंडा और राड से मारपीट कर गंभीर घायल कर सुफल दास महत के घर पास छोडकर भाग गए। इधर परिजनों ने सर्वेदास महंत को ईलाज के लिए अस्पताल लेकर डभरा गए जहाँ डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। वही प्रार्थियां के पुत्र विमल दास महंत के बांये आंख के उपर सिर, बांये हाथ में चोट लगा था। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में डभरा पुलिस का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार