सक्ती

पुरानी रंजिश में घर घुसकर पति, पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला…पति की हुई मौत, 9 आरोपी गिरफ्तार,

भुवनेश्वर बंजारे

सक्ति – पुरानी रंजिश को लेकर जान लेवा हमला करने वाले 9 आरोपियों को डभरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बगरैल निवासी कांति बाई महंत ने डभरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर 10.08.2025 के शाम 6:00 बजे करीबन गांव के पीलादास महंत, रोहिदास महंत, सुफल दास महंत, चमरू दास महंत, कृष्णा दास महत, मन्नू दास महंत, कमल दास महंत, दुर्जन दास महंत, सुनील दास महंत सभी लोग लाठी, डंडा, राड लेकर आये और मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर घर के दरवाजा खिडकी को तोडकर अंदर घुस कर प्रार्थीया और उसके पति सर्वे दास महंत सहित लडका विमल दास महत को लात, लाठी, डंडा एवं राड से मारपीट की घटना को अंजाम दिए। जिसके बाद आरोपियों ने सर्वेदास महंत के हाथ को कपडा से बांधकर घसीटते हुए सुफल दास महंत के घर के पास गली में ले जाकर वहीं पर सर्वे दास महंत को जान सहित मारने की नियत से सभी एक राय होकर प्राण घातक हमला कर लात, लाठी, डंडा और राड से मारपीट कर गंभीर घायल कर सुफल दास महत के घर पास छोडकर भाग गए। इधर परिजनों ने सर्वेदास महंत को ईलाज के लिए अस्पताल लेकर डभरा गए जहाँ डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। वही प्रार्थियां के पुत्र विमल दास महंत के बांये आंख के उपर सिर, बांये हाथ में चोट लगा था। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में डभरा पुलिस का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...