
उदय सिंह
मल्हार – थाना मस्तूरी अंतर्गत मल्हार चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छेड़खानी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 24 अगस्त की दोपहर लगभग 2:30 बजे की है, जब पीड़िता अपनी बहन के साथ दुकान से सामान लेकर पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और उनसे मोबाइल नंबर मांगने लगे। मना करने पर युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया तथा छेड़खानी की। घटना से भयभीत बहनें तत्काल घर पहुंचीं और अपने परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों ने आरोपियों की पहचान कर पुलिस को सूचना दी। चौकी मल्हार पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदित्य पाटले पिता पुरषोत्तम पाटले 23 वर्ष निवासी भगवानपाली और मंझेश खुंटे पिता नरेश खुंटे 19 वर्ष निवासी चकरबेढ़ा, थाना मस्तूरी के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों को भादंवि की धारा 74(3)(5), बीएनएस 8 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक ओंकारधर दिवान, आरक्षक मनोज राजपूत, अभिजीत सिंह एवं राजेश भारती की विशेष भूमिका रही।