जांजगीर चाँपा

सांसद का कुक बना रहा था नहाती युवती का वीडियो, युवती के नज़र पड़ते ही लगा भागने…युवतियों ने पकड़कर सौंपा पुलिस को

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमे एक कुक नहाती युवतियों की mms बना रहा था, आपको बता दें भाजपा सांसद गुहाराम अजगल्ले का कुक शुक्रवार को बाथरूम में नहाती युवतियों का वीडियो बनाते पकड़ा गया है। आरोपी कुक पड़ोस के मकान में घुसा था। युवतियों ने देखा तो शोर मचाया। इस पर आरोपी भागकर पास के मकान में घुस गया। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जिसमें युवतियों ने ही आरोपी को पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया।जानकारी के मुताबिक, जांजगीर-अकलतरा रोड स्थित शिवराम कॉलोनी में भाजपा सांसद गुहाराम अजगल्ले का निवास है। जिसके दो मकान के आगे प्राइवेट स्कूल की महिला स्टाफ किराये से रहती है। जहाँ शुक्रवार की सुबह एक युवती बाथरूम में नहा रही थी। इसी बीच युवती की नज़र रोशनदान पर पड़ी और उसने ध्यान से देखा तो किसी का हाथ और मोबाइल दिखा।
जिसके बाद युवती ने शोर मचाया और बाथरूम से बाहर निकल आई। उसने अपने सहकर्मियों को भी इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने मकान के आसपास देखा, लेकिन कोई नहीं दिखा। वही छत पर जाकर देखा तो वहां भी कोई नहीं था। तभी पड़ोस के मकान से एक युवक नीचे उतरकर भागता दिखाई दिया। युवतियों ने पीछा किया तो वह पड़ोस के मकान में घुस गया और बाहर नहीं निकल रहा था। जिसे देखते हुए युवतियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। वही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। युवक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। युवतियों के मुताबिक गोल्डन कलर का मोबाइल था, वही युवक के पास से भी मिला है। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी गरजना, सरसींवा निवासी दिलीप साहू है, पूछताछ में उसने बताया कि वह सांसद के यहां कुक का काम करता है।

error: Content is protected !!
Letest
सदर बाजार में नकली सोना देकर असली ब्रेसलेट ले गई अज्ञात महिला....सिटी कोतवाली में मामला दर्ज ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता से 25.50 लाख की ठगी...चार आरोपियों के खिलाफ़ FIR दर्ज बिलासपुर:- सायबर ठगों का नया कारनामा...फर्जी आरटीओ ई-चालान लिंक भेजकर 3.10 लाख रुपए की ठगी...सब्जी व... बिलासपुर: कांग्रेस कार्यक्रम के बाद युवकों में विवाद...मारपीट में शामिल दोनो पक्षो के 6 आरोपी हिरासत... तोरवा पुलिस ने ढाई लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार....1.90 लाख रुपए बरामद गणेश विसर्जन में बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने दो वाहन, सिस्टम सहित किया जब्त जांजगीर-चांपा: उपसरपंच हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश.... सरपंच पति समेत सात आरोपी गिरफ्तार, शव... सीपत: अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन और परिवहन...नाकेबंदी कर 5 ट्रेक्टर जब्त, कलेक्टर जनदर्शन: जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादी.. समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों क... अब वन पट्टे की जमीन का भी हो सकेगा नामातंरण बटवारा..कलेक्टर ने बैठक में दिए लंबित प्रकरणों के निराकर...