
भुवनेश्वर बंजारे
सक्ती – सुनियोजित तरीके से नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को डबरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला डभरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां 10.09.2025 को नाबालिग पीडिता अपने माता पिता के साथ थाना डभरा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पीडिता दिनांक 12.04.2025 को दोपहर 1.00 बजे अपने गाँव में अपने दादा दादी को टिफिन लेकर खाना पहुंचाने अकेले खेत जा रही थी। इसी दौरान आरोपीगण एक राय होकर पीडिता के आने का इंतजार करते झाडी में छुपे थे। जो पीडिता के आने पर मौके पर पीडिता को अकेला पाकर उसको जबरन झाडी में ले जाकर पहले विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। उक्त घटना का विडियो आरोपी रोशन बरेठ और कन्हैया यादव के द्वारा अपने मोबाईल फोन से बना लिया गया। पीडिता को विडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी रोशन साहू के द्वारा भी पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाया। मामले में डभरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ धारा 70 (2),65 (1),61,3 (5) बीएनएस, 4 पाक्सो एक्ट, 67(बी) आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर जांच शुरू कि जहा पुलिस ने तीनों आरोपीगणों का पता तलाश कर उनको 24 घंटे के अंतराल मे थाना लाकर आरोपीगणों से मोबाईल फोन जप्त कर आरोपीगणों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना डभरा के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।