
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना अंतर्गत चौकी मल्हार क्षेत्र के ग्राम बिनैका में बीते दिन शुक्रवार को आपसी लेन-देन के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। घटना में एक भाई ने अपने ही सगे भाई के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, वहीं उसकी पत्नी ने भी नुकीले हथियार( हंसिए) से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने पूरे मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। प्रार्थी कमलेश कुमार जांगड़े निवासी ग्राम बिनैका ने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर 2025 को शाम लगभग 6:30 बजे वह गांव के साप्ताहिक बाजार से घर लौटा। इस दौरान उसने अपने भाई नवधरम जांगड़े से पूर्व में दिए गए उधार का पैसा वापस मांगा। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नवधरम ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट कर दी।विवाद के दौरान आरोपी की पत्नी आशा जांगड़े भी मौके पर पहुंच गई और झगड़े में शामिल हो गई। प्रार्थी के अनुसार आशा ने हाथ में रखी नुकीली वस्तु (हंसिए )से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगी और खून बहने लगा। घटना को प्रार्थी की पत्नी चितरेखा देवी जांगड़े और पिता गुलाबफूल जांगड़े ने देखा और शोर मचाकर बीच-बचाव किया। घटना के बाद घायल कमलेश ने पुलिस सहायता केंद्र मल्हार में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नवधरम जांगड़े और उसकी पत्नी आशा जांगड़े के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS और 351(2)-BNS के तहत अपराध क्रमांक 0/25 दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।