
उदय सिंह
मल्हार – चौकी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वार्ड क्रमांक 05 छोटे खइयां पारा स्थित ऊपर पारा में दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने किराए के मकान में घुसकर मां-बेटी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी से बिलासपुर रेफर किया गया, जहां बेटी की हालत सामान्य बताई जा रही है, जबकि मां जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सतरूपा श्रीवास और उनकी बेटी वृषपति रोज की तरह गुरुवार रात भोजन कर घर में सो गई थीं। शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे के आसपास जब घर का पिछला दरवाजा खुला, तभी पहले से छुपे दो नकाबपोश हमलावरों ने लाठी और डंडे से सतरूपा पर हमला करना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सतरूपा लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। मां की चीख-पुकार सुनकर बेटी वृषपति दौड़कर आई और मां को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी बेरहमी से प्रहार कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर तड़पती रहीं।हमलावरों ने मां-बेटी को मृत समझकर मौके से भाग खड़े हुए। आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर घर में प्रवेश किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घायलों को मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार बेटी वृषपति की हालत सामान्य है, लेकिन सतरूपा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही स्थानीय स्तर पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग सुबह-सुबह हुई इस नृशंस घटना से दंग हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, वहीं पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है।