मल्हार

मल्हार: नकाबपोश हमलावरों ने घर में घुसकर मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला… मां की हालत गंभीर

उदय सिंह

मल्हार – चौकी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वार्ड क्रमांक 05 छोटे खइयां पारा स्थित ऊपर पारा में दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने किराए के मकान में घुसकर मां-बेटी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी से बिलासपुर रेफर किया गया, जहां बेटी की हालत सामान्य बताई जा रही है, जबकि मां जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सतरूपा श्रीवास और उनकी बेटी वृषपति रोज की तरह गुरुवार रात भोजन कर घर में सो गई थीं। शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे के आसपास जब घर का पिछला दरवाजा खुला, तभी पहले से छुपे दो नकाबपोश हमलावरों ने लाठी और डंडे से सतरूपा पर हमला करना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सतरूपा लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। मां की चीख-पुकार सुनकर बेटी वृषपति दौड़कर आई और मां को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उस पर भी बेरहमी से प्रहार कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर तड़पती रहीं।हमलावरों ने मां-बेटी को मृत समझकर मौके से भाग खड़े हुए। आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनकर घर में प्रवेश किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घायलों को मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार बेटी वृषपति की हालत सामान्य है, लेकिन सतरूपा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही स्थानीय स्तर पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग सुबह-सुबह हुई इस नृशंस घटना से दंग हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, वहीं पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं