सक्ती

पुरानी रंजिश में घर घुसकर पति, पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला…पति की हुई मौत, 9 आरोपी गिरफ्तार,

भुवनेश्वर बंजारे

सक्ति – पुरानी रंजिश को लेकर जान लेवा हमला करने वाले 9 आरोपियों को डभरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बगरैल निवासी कांति बाई महंत ने डभरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर 10.08.2025 के शाम 6:00 बजे करीबन गांव के पीलादास महंत, रोहिदास महंत, सुफल दास महंत, चमरू दास महंत, कृष्णा दास महत, मन्नू दास महंत, कमल दास महंत, दुर्जन दास महंत, सुनील दास महंत सभी लोग लाठी, डंडा, राड लेकर आये और मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर घर के दरवाजा खिडकी को तोडकर अंदर घुस कर प्रार्थीया और उसके पति सर्वे दास महंत सहित लडका विमल दास महत को लात, लाठी, डंडा एवं राड से मारपीट की घटना को अंजाम दिए। जिसके बाद आरोपियों ने सर्वेदास महंत के हाथ को कपडा से बांधकर घसीटते हुए सुफल दास महंत के घर के पास गली में ले जाकर वहीं पर सर्वे दास महंत को जान सहित मारने की नियत से सभी एक राय होकर प्राण घातक हमला कर लात, लाठी, डंडा और राड से मारपीट कर गंभीर घायल कर सुफल दास महत के घर पास छोडकर भाग गए। इधर परिजनों ने सर्वेदास महंत को ईलाज के लिए अस्पताल लेकर डभरा गए जहाँ डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। वही प्रार्थियां के पुत्र विमल दास महंत के बांये आंख के उपर सिर, बांये हाथ में चोट लगा था। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में डभरा पुलिस का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
पुलिस ने चोरी के लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस,