बिलासपुर

साइबर ठगी खुलासा: 73 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

उदय सिंह

बिलासपुर – रेंज साइबर थाना बिलासपुर ने ऑनलाइन वित्तीय ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए अंतर्राज्यीय साइबर अपराधियों के गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में साइबर अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना टीम को यह महत्वपूर्ण सफलता मिली। थाना सकरी क्षेत्र के एक मेडिकल व्यवसायी राजेश पाण्डेय के साथ पीएम समृद्धि योजना के तहत कम ब्याज पर 50 लाख का लोन दिलाने और 30 प्रतिशत छूट देने का झांसा देकर करीब 73 लाख 23 हजार 291 रुपये की ठगी की गई थी। आरोपियों ने स्वयं को श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड, मुंबई का अधिकारी बताते हुए फर्जी नामों से लगातार कॉल कर पीड़ित को अपने जाल में फंसाया।
मामले में दर्ज अपराध क्रमांक 718/2025 की जांच के दौरान साइबर थाना टीम ने तकनीकी विश्लेषण, बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर ठगी में उपयोग किए गए फर्जी खातों और सिम कार्डों की पहचान की। पता चला कि आरोपी बिहार के जिला वैशाली, ग्राम गढ़वाल कनौली के रहने वाले हैं। विशेष टीम इंस्पेक्टर रजनीश सिंह के नेतृत्व में बिहार रवाना हुई। दो दिन तक लगातार की गई पतासाजी के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से विकास कुमार उर्फ विक्रम सिंह और अमन कुमार सिंह उर्फ पीयूष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे दिल्ली में किराये के मकान में रहकर अपने साथियों के साथ देशभर में लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते थे। आरोपी फर्जी बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध कराकर ठगी की रकम निकालते थे। पुलिस ने आरोपियों से ठगी में शामिल अन्य साथियों और रकम के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। प्रकरण में आरोपियों पर धारा 318(4), 111(4) बीएनएस तथा 66(डी) आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...