
रमेश राजपूत

बिलासपुर-बेलगाम दौड़ती भारी वाहनों की चपेट में आकर आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है जिससे लोगों की जान जा रही है। आपको बता दें अभी कोनी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में सब्जी विक्रेता की मौत को सप्ताह भर भी नहीं बीते थे की, 1 बार फिर ये सड़क एक व्यक्ति के खून से लाल हो गई.यह घटना कोनी गतौरी मार्ग पर तड़के 5:30 बजे के लगभग हुई। इस हादसे के बाद एक बार फिर इंसानियत शर्मसार होती नजर आई।

मृतक की लाश डेढ़ घंटे तक सड़क पर पड़ी रही लेकिन किसी की समवेदना नहीं जागी।वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर मृतक के बारे में जानकारी एककट्ठा की। जानकारी में पता चला कि ग्राम चुमगंवा निवासी देवी प्रसाद धीवर सुबह 5:00 बजे ड्यूटी जाने घर से निकला था। तभी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी ।इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई,इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।