डेस्क

भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के स्थानीय फिल्ड आउटरीच ब्यूरो कार्यालय द्वारा ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत के सहयोग से ग्राम बरभाठा, विकासखण्ड बिल्हा में आयोजित किया गया।
इस अवसर ग्राम सरपंच हरी गिरी गोस्वामी, उप सरपंच जानकी बाई, योग प्रशिक्षक केजू सिंह, पंचायत के सभी पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए।

इस मौके पर योग प्रशिक्षक केजू सिंह द्वारा ग्रामवासियों को योगाभ्यास कराया गया एवं योग के महत्तव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित फिल्ड आउटरीच ब्यूरो बिलासपुर के प्रभारी अधिकारी के. व्ही. गिरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के समय में भाग दौड़ की जिंदगी एवं अनियमित खान पान के कारण लोगो को तरह -तरह की बीमारियां हो रही है। ऐसे में हम योग को अपनाकर बीमारियों से दूर रह सकते हैं। आगे आपने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का मुख्य उद्ेश्य पूरे विश्व के लोगो को योग से जोड़ना है, जिससे की स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
आयोजित कार्यक्रम में विषय पर चित्रकला, रंगोली एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी धारणा एवं रंगोली प्रतियोगिता में कु. पायल गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर गीत एवं नाटक प्रभाग रायपुर के कलाकारो ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अन्त में जन जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।