रतनपुर

ओएलएक्स के माध्यम 1 लाख 88 हजार रुपए की ठगी,  एडवांस देने के नाम पर एकाउंट की जानकारी लेकर चुराए पैसे….अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज

रतनपुर जुगनू तंबोली

रतनपुर- ओएलएक्स में ट्रैक्टर और जेसीबी बेचने के लिए विज्ञापन डालना रतनपुर भेड़ीमुड़ा निवासी रविशंकर सिंह राजपूत को महंगा पड़ गया है, क्योकि ठग गिरोह के सदस्यों ने उसे फंसा कर उसके बैंक अकाउंट से करीब 1 लाख 88 हजार रुपए किस्तो में निकाल लिए। दरअसल मेडिकल स्टोर संचालक रविशंकर ने अपने पुराने ट्रेक्टर और जेसीबी को बेचने ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था, जिसे देखकर एक व्यक्ति जिसने अपने आप को असम का निवासी और अपना नाम मंजीत फौजी बताते हुए खरीदने की इच्छा जताई, फोन पर ही दोनों के बीच 14 लाख 50 हजार में सौदा तय हुआ, जिसके लिए रविशंकर से उक्त व्यक्ति ने एडवांस पैसे जमा करने के लिए बैंक एकाउंट की जानकारी मांगी, रविशंकर ने उसे अपने बैंक एकाउंट की जानकारी दे दी, जिसके बाद लगातार उसके बैंक अकाउंट से पैसे कटने लगे, जबकि की उक्त व्यक्ति द्वारा रविशंकर को पैसे देने थे, लेकिन पैसे उसी के अकाउंट से कटने से वह परेशान हो गया, इस बीच उसने तीन दिनों के भीतर 1 लाख 88600 रुपए निकाल लिया, जब प्रार्थी ने फोन पर उक्त व्यक्ति से बात की तो उसने पैसे लौटाने का झांसा दे लिया, जिसके बाद से उसका मोबाइल बंद बता रहा है। मामले में जब प्रार्थी को अपने साथ ठगी का अहसाह हुआ तो उसने इसकी शिकायत रतनपुर थाने आकर की है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ 420 का प्रकरण दर्ज किया है।

ओएलएक्स में ही सक्रिय है ऐसा गिरोह…..सतर्क रहने की जरूरत

इस तरह की ठगी का यह पहला मामला नही है और कई लोगों को यह ठग गिरोह अपना शिकार बना चुका है, जो ओएलएक्स में सामान खरीदने के लिए संपर्क करते है और अपने आप को फौजी या रिटायर्ड आर्मीमेन बताकर सहानुभूति जुटाते है, फिर पैसे भेजने के नाम पर एकाउंट नंबर पूछते है और फिर ओटीपी नंबर भेजते है, जैसे ही कोई यह जानकारी इस गिरोह को देता है उसके अकाउंट से पैसे काट लिए जाते है, जो पकड़ से बाहर है।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश