
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना क्षेत्र के ग्राम बगदेवा के पास ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रेलर को चलाते हुए एक्टिवा सवार पति पत्नी को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई।और पत्नी और एक बच्ची घायल है।वही पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कोरबा जिले के दीपका से बिलासपुर की ओर आ रहे एक्टिवा क्र.CG 10 BG 1580 मे सवार दंपती सोमवार रात 8 बजे के आसपास रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगदेवा पहुंचे ही थे।

तभी पीछे से ट्रेलर ने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे एक्टिवा चला रहे प्रदीप कुर्रे की घटना स्थल में ही मौत हो गई वही एक्टिवा के पीछे बैठे पत्नी और बच्ची ठोकर लगने से उछल कर दूर फेका गया जिससे दोनो को ज्यादा चोटे नहीं आई है। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़ मौके से फरार हो गया है।वही रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।