
डेस्क
बीजापुर- छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को मतदान हुआ हैं। इस दौरान एक हिंसक वारदात सामने आई है, बीजापुर ब्लॉक में नक्सलियों ने एक पूर्व आरक्षक को अगवा कर हत्या कर दी है। आरक्षक की पत्नी यहां सरपंच प्रत्याशी है। बस्तर में नक्सलीयो ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया था। इसके लिए बेनर पोस्टर चश्पा कर चुनाव में किसी को भी सहयोग नहीं करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी वहां आज मतदान हुए। बीजापुर ब्लॉक के ग्राम कडेनार में पूर्व आरक्षक बलदेव ताती ने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा था। उसकी पत्नी गांव से सरपंच प्रत्याशी है। इस बीच बीती रात काफी संख्या में हथियार बंद नक्सली गांव पहुंचे और बलदेव ताती को अगवा कर अपने साथ ले गए।
उसकी पत्नी नक्सलियों से गुहार लगाती रही कि पति को छोड़ दे लेकिन नक्सलियों ने उसकी एक नहीं सुनी और बलदेव को अपने साथ ले गए। एक ओर आज गांव में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और लोग वोट डाल रहे थे। वहीं गांव से बाहर नक्सलियों ने बलदेव की हत्या कर शव को फेंक दिया। इस घटना की खबर जैसे ही गांव में लगी वहां दहशत का माहौल निर्मित हो गया। ग्रामीण अपने घरों में दुबक गए हैं, गौरतलब है कि आज बस्तर जिले के जगदलपुर, लोहंडीगुड़ा, बास्तानार और दरभा विकासखंड तथा कांकेर के अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, भानुप्रतापपुर एवं दुर्गकोंदल विकासखंड में मतदान हुए है।