बलौदाबाजार

शराब माफिया के ठिकाने पर छापा, पकड़ी गई 340 पेटी अवैध शराब, मध्यप्रदेश से लाया जाता था यहाँ…. तीन आरोपी गिरफ्तार

डेस्क

बलौदाबाजार भाटापारा- छोटे तश्करो के पकड़ में आते ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पहली बार पुलिस ने मुख्य आरोपी को खोज निकाला है, जिसके कब्जे से 320 पेटी शराब को भी जब्त किया है, दरअसल पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर पास के ही गांव टेहका मे छापामार कार्यवाही की, जिसमे एक छोटा हाथी गाड़ी मे 20 पेटी शराब की तस्करी की जा रही थी , जिसे पुलिस ने जप्त किया और दो आरोपी संतोष ध्रुव और शाहिद खान को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपीया से सख्ती से पुछताछ की तब बताया कि भाटापारा के एक प्रतिष्ठित ठेकेदार मिंकु सचदेव शराब माफिया है जो चुनाव मे मध्यप्रदेश से शराब मंगा कर सप्लाई करता है

जिसके बाद पुलिस ने मिंकु सचदेव को गिरफ्तार किया और पुछताछ की गई । रात भर दो से तीन ठिकानो पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमे समीप के गांव राजाढार मे सचदेव इंड्रस्टीज करके मिल है जिसे फ्लाईएस ब्रिक्स का गोदाम बनाया गया है वही पुलिस को लगभग 320 पेटी शराब का जाखीरा भारी मात्रा मे पकड़ाया । भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली । मिकु सचदेव का नाम शराब माफियाओ के साथ जुड़ने से शहर मे काफी इस मामले की चर्चा है वही बताया जा रहा है कि पिछले चुनावो मे भी हजारो पेटी शराब खपाया जा चुका है । पुलिस ने इसमे दो मामले दर्ज किये है जिसमे पहले मामले मे 20 पेटी शराब मे संतोष और शाहिद को आरोपी बनाया गया वही दुसरे मामले मे 320 पेटी के शराब के साथ मीकु उर्फ देवेंद्र सचदेव को आरोपी बनाया है।

इन आरोपीयो पर 34/2 की धारा के तहत कार्यवाही की गई। इस मामले को अंजाम देने मे के.बी.दुबेद्वी एसडीओपी , अंकिता शर्मा प्रशिक्षु आईपीएस,नरेश चौहान टीआई ग्रामीण थाना,महेश ध्रुव टीआई शहर थाना , नरेंद्र सिंह एसआई ग्रामीण थाना , धनश्याम वर्मा प्रधान आरक्षक , सीताराम ध्रुव आरक्षक , सतीश साहू आरक्षक,लोरिक शांडिल्य आरक्षक , रविप्रकाश कंवर आरक्षक का प्रमुख रूप से योगदान रहा ।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे,