
रमेश राजपूत

बिलासपुर- कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तेलीपारा मेन रोड स्थित आर एस मोबाइल कैम्पस दुकान को बीती रात अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया है। दुकान संचालक अनिल अगिजा बीती रात दुकान बंद कर सिंधी कालोनी अपने घर चले गए थे, आज सुबह जब वह अपने दुकान पहुँचे तो उनके होश उड़ गए।

दुकान के अंदर सामान बिखरे पड़े थे, वही कीमती मोबाइल और काउंटर में रखे नगदी गायब थे, जिससे उन्हें यह समझते देर नही लगी कि यहाँ चोरी हुई है, इसकी सूचना उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस को दी, जिन्होंने मौके पर पहुँचकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी। प्रार्थी के अनुसार कीमती मोबाइल और नगद सहित लगभग 2 लाख से अधिक की चोरी हुई है, जिसका सही अनुमान लगाया जा रहा है।

छत के रास्ते घुसे दुकान में…
चोरो ने दुकान में घुसने सुरिक्षत रास्ते का इस्तेमाल किया है, उन्होंने दुकान की गैलरी से अंदर घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है,

जिन्होंने अंदर घुसते ही सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुँचाया ताकि उनकी फुटेज न मिले, फ़िलहाल कोतवाली पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
