जांजगीर चाँपा

शौक पूरा करने 3 नाबालिग बने चोर…गिरोह बनाकर विभिन्न क्षेत्रों से उड़ाए 2 बुलेट सहित 4 गाडियां, 4 लाख से अधिक का माल जब्त

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले की अकलतरा पुलिस ने 3 नाबालिग चोरों को पकड़ा है जो गाड़ियों, लैपटॉप, कैमरा आदि की चोरी को अंजाम दे चुके थे, जिनसे 4 से 5 लाख तक का माल पुलिस ने जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 16.05.24 के 11 से 12 बजे के मध्य घटना स्थल प्रार्थी के घर के सामने कोटमी सोनार में प्रार्थी के एक बुलेट मोटर सायकल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। चोरी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना स्तर से टीम गठित किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान सूचना के आधार पर नाबालिगों को अलग अलग जगहों से पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ किया गया जो एक साथ घटना समय में घुम घुम कर चोरी करना उक्त चोरी अपने शौक पूरा करने के लिए करना बताए, साथ ही एक साथ तीनों नाबालिग चोरों ने मिलकर कोटमीसोनार, थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी तथा थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम करुमहु, लाफार्ज न्यूको कंपनी के सामने, थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम खैराडीह (सहसा) से चोरी करना बताए, जिनसे दो बुलेट मोटर सायकल, एक हीरो एचएफ डीलक्स, घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल तथा एक नग एचपी कंपनी का लेपटाप मय चार्जर तथा दो नग अलग अलग कंपनी का रोटेड केमरा कुल कीमती करीब 4 से 5 लाख को बरामद किया गया। जिन्हें कब्जे में लेकर नाबालिग चोरों को किशोर न्यायालय जांजगीर पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरीक्षक B.L कोसरिया सउनि अरूण सिह, दाऊलाल बरेठ, प्रधान आरक्षक परवेज खान, आर. बृजपाल बर्मन, गौकरण राय, दीपक कश्यप एवम थाना अकलतरा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,