बिलासपुर

कोरोना संक्रमण का बढ़ा दायरा अब निगल रहा जीवन, पॉजिटिव मरीजों की पहचान के साथ बढ़ रहे मौत के मामले…फिर 9 संक्रमितों ने तोड़ा दम

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना का स्वरूप अब भयावह रूप लेने लगा है। कोरोना संक्रमण ने मरीजो के मौत की गति बढ़ा दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी जिले में 9 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। जिनमे चार बिलासपुर और पांच अन्य जिले के है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 92 पहुंच गई है। चुचुहियापारा वार्ड नंबर-7 गणेश नगर अन्नपूर्णा कालोनी में रहने वाले 40 वर्षीय पुरुष ने सिम्स में दम तोड़ा। सिम्स में दूसरी मौत कुदुदंड में रहने वाली 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। तखतपुर निवासी 54 वर्षीय महिला ने आरबी अस्पताल में दम तोड़ा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन निवासी 48 साल के पुरुष की भी सिम्स में मौत हुई। इनमें दो मृत मरीजो के शव का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आना बाकी है। इसके अलावा अन्य जिले से पांच मरीजो की मौत जिले में हुई है। इनमें वार्ड नंबर 7 केसवहीबुधा शहडोल निवासी 32 वर्षीय पुरुष की कोविड अस्पताल में मौत हुई है। वहीं कोविड अस्पताल में 62 वर्षीय बुजुर्ग ने भी दम तोड़ा है जो जांजगीर चांपा का रहने वाला है। वहीं  भाटापारा में रहने वाली 55 वर्षीय महिना ने अपोलो में दम तोड़ा है। इसके अलावा कटघोरा निवासी 46 वर्षीय पुरुष की मौत भी अपोलो में हुई है। अपोलो में तीसरी मौत एनटीपीसी कालोनी कोरबा पाली में रहने वाले 61 वर्षीय पुरुष की हुई है। दूसरे जिले के पांच मरीजों ने भी बिलासपुर में दम तोड़ा है।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत: दामोदर ज्वेलर्स चोरी कांड का फरार आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार... 34.50 लाख की चोरी में शामिल ... मस्तूरी:- घर में अकेली नाबालिग को डरा धमकाकर बनाया हवस का शिकार... पीड़िता की आपबीती सुनकर परिजनों ने... पचपेड़ी पुलिस ने कच्ची महुआ शराब पर कसा शिकंजा, 21 लीटर शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने मेडिकल स्टोर्स पर की छापेमारी....एक मेडिकल स्टोर सील, प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक थाम... ससुर ने दामाद को पीटा....हत्या की नीयत से गर्दन पर किया धारदार तब्बल से वार, आरोपी गिरफ्तार किशोरी से सोने के जेवर लेकर धोखाधड़ी..... आरोपी ने 3.50 लाख कीमती जेवर लेकर दिए मात्र 30 हजार, बिलासपुर पुलिस का “चेतना अभियान”.... 50 लाख कीमती 220 गुम मोबाइल लौटाए गए असली मालिकों को, NTPC सीपत:- हादसे में घायल दूसरे श्रमिक युवक की भी हुई मौत...अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार मल्हार: खेत के मेढ़ में मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष, बुजुर्ग किसान दम्पत्ति पर कुल्हाड़ी और लाठी-... सीपत : ट्रेलर चालक से लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार...पुलिस ने लूट और चोरी की संपत्ति की बरामद