
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना का स्वरूप अब भयावह रूप लेने लगा है। कोरोना संक्रमण ने मरीजो के मौत की गति बढ़ा दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी जिले में 9 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। जिनमे चार बिलासपुर और पांच अन्य जिले के है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 92 पहुंच गई है। चुचुहियापारा वार्ड नंबर-7 गणेश नगर अन्नपूर्णा कालोनी में रहने वाले 40 वर्षीय पुरुष ने सिम्स में दम तोड़ा। सिम्स में दूसरी मौत कुदुदंड में रहने वाली 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। तखतपुर निवासी 54 वर्षीय महिला ने आरबी अस्पताल में दम तोड़ा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन निवासी 48 साल के पुरुष की भी सिम्स में मौत हुई। इनमें दो मृत मरीजो के शव का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आना बाकी है। इसके अलावा अन्य जिले से पांच मरीजो की मौत जिले में हुई है। इनमें वार्ड नंबर 7 केसवहीबुधा शहडोल निवासी 32 वर्षीय पुरुष की कोविड अस्पताल में मौत हुई है। वहीं कोविड अस्पताल में 62 वर्षीय बुजुर्ग ने भी दम तोड़ा है जो जांजगीर चांपा का रहने वाला है। वहीं भाटापारा में रहने वाली 55 वर्षीय महिना ने अपोलो में दम तोड़ा है। इसके अलावा कटघोरा निवासी 46 वर्षीय पुरुष की मौत भी अपोलो में हुई है। अपोलो में तीसरी मौत एनटीपीसी कालोनी कोरबा पाली में रहने वाले 61 वर्षीय पुरुष की हुई है। दूसरे जिले के पांच मरीजों ने भी बिलासपुर में दम तोड़ा है।