
रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के पत्रकारों के लिए बने अशोक नगर स्थित बिलासपुर प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति की कॉलोनी में मंगलवार को महापौर रामशरण यादव, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन सहित उपस्थित बिलासपुर प्रेस क्लब के अधिकारियों और पत्रकारों की मौजूदगी में 15 लाख 80 हज़ार रुपयों से जलापूर्ति के लिए प्रस्तावित पाइपलाइन के कार्य का भूमि पूजन किया गया। वही इस दौरान 5 लाख की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन का भी पूजन कर कार्य का निरीक्षण किया गया।

पिछले कुछ समय से पत्रकारों के आवास की समस्या का समाधान लगातार समिति के सभी पदाधिकारी मिलकर रहे है।इसके पहले मुख्य सड़क से कॉलोनी तक जाने के लिए सांसद मद से 5 लाख रुपयों की लागत से सड़क का निर्माण किया गया था।अंधकार को दूर करने यहां स्ट्रीट लाइट लगाया गया है ताकि लोग बिना भय के आना जाना कर सके। कॉलोनी को सुरक्षित करने के लिए पोल गाड़कर जाली लगाने का भी काम अभी प्रगति पर है।पत्रकारों के लिए अतिरिक्त प्रस्तावित भूमि जो शासन स्तर पर प्रक्रियाधीन है उस 5 एकड़ जमीन का सीमांकन कराने के बाद उसे भी सुरक्षित किया जा रहा है।

समिति के वर्तमान पदाधिकारी जिसमे उपाध्यक्ष संजीव पांडेय, डायरेक्टर दिलीप यादव, विश्वेश ठाकरे, उमेश मौर्य के अलावा सविता दुबे का भी लगातार सहयोग मिल रहा है।भूमिपूजन के इस मौके पर बेलतरा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह, सभापति शेख नजीरूद्दीन, राजेश शुक्ला, अजय यादव,बिल्हा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, प्रेस क्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष इरशाद अली, प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष विनीत चौहान,कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर,सहसचिव भूपेश ओझा, गृह निर्माण सोसायटी के डायरेक्टर साखन लाल दरवे,विनोद सिंह,सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष तथा डायरेक्टर शशिकांत कोंहेर, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष व डायरेक्टर कमलेश शर्मा,श्याम पाठक, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष तिलकराज सलूजा,पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा,शैलेश पाठक, जितेंद्र थवाईत, रमेश राजपूत,नीरजधर दीवान, कृष्णा गोस्वामी, प्रमोद शर्मा, मनीष मिश्रा,जय साहू, नीरज शर्मा,शेखर गुप्ता, राजा खान,गुड्डा सदाफले,सतीश नारायण मिश्रा, के अलावा अन्य पत्रकारो सहित नगर निगम के ज़ोन कमिश्नर,जल विभाग के अधिकारी और भाजपा कांग्रेस के अन्य नेता यहाँ मौजूद रहे।