
जीजा साली के बीच नोक झोंक और हंसी मजाक का रिश्ता होता है लेकिन कई बार सीमाओं का अतिक्रमण कर इस रिश्ते को कलंकित करने वालों का यही हश्र होता है ,जो भागवत नामदेव का हुआ है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
पहले तो बड़ी बहन के साथ शादी की और फिर उसका दिल नाबालिक साली पर आ गया ।मोहब्बत की चिकनी चुपड़ी बातें कर नाबालिक साली को जीजा ने शीशे में उतार लिया और अपनी हवस की प्यास मिटाने लगा। लंबे समय से यह खेल जारी था ,लेकिन पाप का घड़ा एक दिन फूटता है और वह फूट गया। तिफरा निवासी भागवत नामदेव यही खेल लंबे वक्त से खेल रहा था ।दोनों बहनों को अलग अलग प्यार की दुहाई देकर उन से जिस्मानी संबंध बनाता था। बताया जा रहा है कि नाबालिक साली भी उसके प्यार के झांसे में आ गई थी और रजामंदी से ही दोनों के बीच यह रिश्ता बन रहा था, लेकिन शनिवार को दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में भागवत की पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। यह नजारे देख उसके तो होश ही उड़ गए। लेकिन गुस्से में आग बबूला पत्नी ने खुद अपने पति के खिलाफ सिरगिट्टी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। चूँकि साली नाबालिग है, इसलिए पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दुष्कर्मी जीजा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद भागवत नामदेव ने कहा कि उसकी साली भी उससे प्यार करती है और रजामंदी से ही दोनों के बीच ये संबंध बनते थे,उसने इस बात का भी अफसोस जताया कि साली के वयस्क होने में केवल 4 महीने ही बाकी है और इससे पहले ही वह पकड़ा गया । जिस वजह से वह इस आफत में फंस गया। पुलिस ने आरोपी को रिमाइंड में ले लिया है । जीजा साली के बीच नोक झोंक और हंसी मजाक का रिश्ता होता है लेकिन कई बार सीमाओं का अतिक्रमण कर इस रिश्ते को कलंकित करने वालों का यही हश्र होता है ,जो भागवत नामदेव का हुआ है।